ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे ने दिया इस्‍तीफा, Brexit पर स्वीकारी असफलता

ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे (Theresa May) ने ब्रिटेन की संसद में ब्रेक्सिट (Brexit) मुद्दे पर बार-बार हार का सामना करने के बाद शुक्रवार को इस्तीफा देने की घोषणा कर दी. पीएम थेरेसा ने कहा कि वह 7 जून को कंजर्वेटिव नेता का पद छोड़ देंगी.

ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे (Photo Credit- Getty)

ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे (Theresa May) ने ब्रिटेन की संसद में ब्रेक्सिट (Brexit) मुद्दे पर बार-बार हार का सामना करने के बाद शुक्रवार को इस्तीफा देने की घोषणा कर दी. पीएम थेरेसा ने कहा कि वह 7 जून को कंजर्वेटिव नेता का पद छोड़ देंगी. डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपने आधिकारिक आवास के बाहर अपने बयान में थेरेसा मे ने कहा, "यह मेरे लिए बेहद दुःख का मुद्दा है, और हमेशा दुख का मुद्दा रहेगा कि मैं ब्रेक्सिट डिलीवर नहीं कर पाई..." इस दौरान थेरेसा काफी भावुक हो गईं थी. इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए थेरेसा ने कहा कि हमारी पार्टी पर काफी दबाव था.

थेरेसा ने कहा कि मेरे इस्तीफा देने के बाद "नया नेतृत्व चुने जाने की प्रक्रिया संभवतः उससे अगले सप्ताह शुरू हो जाएगी..." माना जा रहा है कि अगला नेता चुने जाने में कई सप्ताह लग सकते हैं. अपने उत्तराधिकारी का चुनाव होने तक थेरेसा मे कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर काम करती रहेंगी.

यह भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की जीत पर जाहिर की खुशी, प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कही ये बात

गौरतलब है कि ब्रेक्जिट मामला थेरेसा मे के लिए बड़ा संकट साबित हुआ. इससे पहले गुरुवार को वह अपने आक्रामक रुख पर कायम रही हालांकि उनकी सरकार ने अपनी कंजर्वेटिव पार्टी के भीतर ही कड़े विरोध के बीच ब्रेक्जिट समझौते पर संसद में प्रस्तावित मतदान को आगे के लिए टाल दिया था.

Share Now

\