पहली शादी के लिए जर्मनी में इंतजार और लंबा हुआ
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

जर्मनी में रहने वाले जोड़ों का पहली शादी के लिए इंतजार और लंबा हो कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. गुरुवार को जारी हुए संघीय सांख्यिकी विभाग के ताजा आंकड़ों से यह बात सामने आई है.जर्मनी में लोगों की शादियां बहुत देर से हो रही हैं. हालांकि इसके साथ ही शादियां लंबे समय तक टिक रही हैं और तलाक की संख्या कुछ अपवादों के साथ हर साल घटती जा रही है. जर्मनी की आबादी की बढ़ती उम्र की भी इसमें बड़ी भूमिका है.

35 साल में पहली शादी

जर्मन पुरुषों की पहली शादी के वक्त उनकी उम्र औसतन 35.1 वर्ष तक पहुंच जा रही है. लड़कियों के लिए यह उम्र औसतन 32.6 वर्ष है. साल 2022 के आंकड़ों के आधार पर संघीय सांख्यिकी एजेंसी की ओर से जारी रिपोर्ट में यह बात पता चली है. दो दशक पहले जब पहली बार जोड़े शादी करते थे तो लड़कों की उम्र मौजूदा औसत से 3.3 साल और लड़कियों की उम्र 3.8 साल कम होती थी. स्त्री पुरुष की उम्र में फासला भी इसी अवधि में 3 साल से घट कर 2.5 साल रह गया है.

30 साल से कम उम्र के जोड़ों की संख्या घटी

आंकड़ों के मुताबिक 2022 में कुल 609,800 लोगों ने पहली बार शादी की. इनमें 36 फीसदी लोग ऐसे थे जिनकी उम्र 30 साल से कम थी. दो दशक पहले ऐसे लोगों की हिस्सेदारी 52 फीसदी थी. इसी बीच 40 से 49 वर्ष की उम्र में पहली शादी करने वाले लोग शादी करने वाले कुल लोगों की संख्या में 10 फीसदी हो गए. 2002 में महज 6 फीसदी से भी कम लोग इस आयु वर्ग में पहली शादी करते थे.

क्या सरकार को तय करनी चाहिए शादी की सही उम्र

50 साल से ज्यादा की उम्र में शादी करने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. 20 साल पहले जहां एक फीसदी से भी कम लोग ऐसे थे वहां अब यह संख्या लगभग 7 फीसदी तक पहुंच गई है.

शादी करने वाले 45 फीसदी से ज्यादा लोग 50 साल के

शादी की उम्र में इस बदलाव के पीछे जर्मनी की आबादी का संपूर्ण रूप से उम्रदराज होना भी कुछ हद तक कारण है. जर्मनी की आबादी में 50 साल से ज्यादा उम्र वाले लोग अब 45 फीसदी से ज्यादा है. 2002 में ऐसे लोग महज 36 फीसदी से थोड़े ज्यादा थे.

2022 में कुल मिला कर 781,500 लोगों ने शादी की. इनमें से 78 फीसदी ने पहली बार शादी का जोड़ा पहना. करीब 20 फीसदी लोग तलाकशुदा और एक फीसदी विधुर या विधवा हैं. 2022 में समलिंगी जोड़ों के बीच जो शादियां हुईं उनकी हिस्सेदारी शादियों की कुल संख्या में 3 फीसदी से कम थी.

लड़की की शादी की सही उम्र क्या हो

साल 2022 के आखिर में जर्मनी के करीब 3.46 करोड़ लोग शादीशुदा या फिर रजिस्टर्ड सिविल पार्टनरशिप में में रह रहे थे. सांख्यिकी विभाग के मुताबिक यह कुल आबादी का करीब 49 फीसदी है. इनमें से दो तिहाई से ज्यादा हिस्सेदारी 65 से 69 साल की उम्र वाले लोगों की है.

लंबी हुई शादियां, तलाक घटे

जर्मनी में तलाक की औसत उम्र भी सर्वकालिक रूप से सर्वोच्च स्तर पर 2022 में रही. रिपोर्ट के मुताबिक पुरुषों में यह 47.8 और महिलाओं में 44.7 वर्ष है. 2002 के समय से तुलना करें तो यह पुरुषों में 6.2 साल और महिलाओं में 5.8 साल बढ़ी है.

औसत रूप से तलाक के पहले शादियों की उम्र अब 15.1 साल है जो 2002 में 12.9 साल होती थी. जर्मन सांख्यिकी विभाग के मुताबिक साल 2019 एक अपवाद है, उसे छोड़ दें तो 2012 से लेकर अब तक के सालों में तलाक की संख्या भी जर्मनी में लगातार घटती गई है.

एनआर/वीके (डीपीए)