74th Independence Day: तिरंगे के रंग में रंगी नजर आई अमेरिका की एंपायर स्टेट बिल्डिंग, देखें तस्वीर
देश में एक दिन पहले 15 अगस्त को आजादी का जश्न देश में तो मनाया ही गया, विदेशों में इसका जश्न देखने को मिला. देश की आजादी की 74वीं वर्षगाठ के मौके पर अमेरिका की प्रसिद्ध एंपायर स्टेट बिल्डिंग (Empire State Building) भी भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के रंग में रंगी नजर आई. वहीं इससे एक दिन पहले 15 अगस्त को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर भी तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया गया.
74th Independence Day: देश में एक दिन पहले 15 अगस्त को आजादी का जश्न देश में तो मनाया ही गया, विदेशों में इसका जश्न देखने को मिला. देश की आजादी की 74वीं वर्षगाठ के मौके पर अमेरिका की प्रसिद्ध एंपायर स्टेट बिल्डिंग (Empire State Building) भी भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के रंग में रंगी नजर आई. वहीं इससे एक दिन पहले 15 अगस्त को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर भी तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया गया.
अमेरिका के साथ ही दूसरे देशों रह रहें भारतीयों ने भारत का 74वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया गया. हालांकि लोगों ने इस दौरान कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के साथ के नियमों का भी पालन किया. यह भी पढ़े: Happy Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत इन भारतीय खिलाड़ियों ने दी बधाई
स्वतंत्रता दिवस को लेकर न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनिशिया, सिंगापुर, चीन, बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, यूएई, इस्रायल समेत अन्य देशों में भी रहने वाले भारतीयों ने भी तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया. बता दें कि विश्व के कोने- कोने में भारतीय रहते हैं. वे हर साल कुछ इसी तरफ से 15 अगस्त हो या फिर 26 जनवरी दोनों उत्सव पर तिरंगा फहराकर जश्न मनाते हैं.