Thailand Protests, Thousands Hit The Streets: थाईलैंड में राजशाही के खिलाफ हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी, देखें VIDEO
थाइलैंड में राजशाही को खत्म कर लोकतंत्र की बहाल करने की मांग पिछले तीन महीने से की जा रही है. लेकिन अब यह विरोध प्रदर्शन अपने चरम पर पहुंचने लगा है. इस विरोध का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हजारों की तादाद में लोग अब सड़कों पर निकलकर अपनी बात प्रदर्शन के तौर पर दर्शा रहे हैं.
थाइलैंड में राजशाही को खत्म कर लोकतंत्र की बहाल करने की मांग पिछले तीन महीने से की जा रही है. लेकिन अब यह विरोध प्रदर्शन अपने चरम पर पहुंचने लगा है. इस विरोध का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हजारों की तादाद में लोग अब सड़कों पर निकलकर अपनी बात प्रदर्शन के तौर पर दर्शा रहे हैं. बैंकाक के विक्ट्री मानुमेंट (Victory Monument) के पास राजशाही को खत्म कर लोकतंत्र की बहाल करने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के संकट को भी नजरंदाज किया. वहीं, सोशल मीडिया पर बैंकाक में हो रहे विरोध प्रदर्शन का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे लोगों की हुजूम उमड़ी है.
बता दें कि पिछले तीन महीनो से प्रदर्शनकारी राजशाही की शक्तियों पर लगाम लगाने और देश में कई सुधारों की मांग को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं. इसके साथी ही प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री प्रयुथ चान ओचा के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शकारियों का दावा है कि यह लोकतांत्रिक व्यवस्था में उचित तरीके से काम नहीं करता है. इसलिए प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओखा को हटाए जाने के साथ ही नया संविधान और चुनाव हों. यह भी पढ़ें:- इस्लामाबाद: पाकिस्तानी PM इमरान खान को विपक्षी दलों के गंभीर हमले का करना पड़ रहा है सामना, PDM ने दी चेतावनी, कहा- इमरान सरकार की उल्टी गिनती शुरू.
प्रदर्शन के दौरान उमड़ी भीड़:-
प्रधानमंत्री प्रयुथ चान ओचा के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बाद आपातकाल का ऐलान कर दिया गया है. थाईलैंड भी इस वक्त कोरोना संकट से जूझ रहा है और वहां की जनता अब सड़कों पर उतर है, उनका कहना है कि सरकार इसका हल नहीं निकाल रही है. बल्कि देश में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है. वहीं प्रदर्शकारियों को रोकने के लिए पुलिस बल प्रयोग कर रही है. इसके साथ ही भीड़ को रोकने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाकर्मीयों को तैनात किया गया है. (इनपुट भाषा)