Thailand Plane Crash: थाईलैंड का विमान मैंग्रोव जंगल में दुर्घटनाग्रस्त, सभी 9 यात्रियों के मारे जाने की आशंका
Photo- X

Thailand Plane Crash: बीते गुरुवार को थाईलैंड के बैंकॉक हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. खबर आई है कि इस हादसे में विमान सवार सभी 9 यात्रियों की मौत हो गई है. इनमें हांगकांग के पांच पर्यटक, दो केबिन क्रू, एक पायलट तथा सह-पायलट शामिल हैं. थाईलैंड के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया कि विमान 'सेसना कारवां C208B' टेक ऑफ के 11 मिनट बाद कथित तौर पर हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क खो बैठा और चाचोएंगसाओ प्रांत के मैंग्रोव दलदल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान ट्राट जा रहा था, जो बैंकॉक से लगभग 275 किमी. (171 मील) दक्षिण-पूर्व में स्थित एक तटीय प्रांत है.

बैंकॉक पोस्ट के अनुसार , मलबा मैंग्रोव वन के कीचड़ भरे इलाके में एक दुर्घटनाग्रस्त विमान पाया गया. खोज एवं बचाव दल को दुर्घटना स्थल पर महिलाओं के कपड़े तथा तीन विदेशी महिलाओं की तस्वीर मिली.

ये भी पढें: Brazil Plane Crash: ब्राजील में फिर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पांच लोगों की मौत; VIDEO

थाईलैंड का विमान मैंग्रोव जंगल में दुर्घटनाग्रस्त

वहीं, स्थानीय पुलिस का कहना कि खोज दल मलबा इकट्ठा कर रहे हैं, लेकिन गुरुवार शाम तक विमान में सवार लोगों का कोई सुराग नहीं मिला था. हालांकि, प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता का हवाला देते हुए एसोसिएटेड प्रेस ने बताया कि करीब एक घंटे की खोजबीन के बाद बचावकर्मियों को दलदली इलाके में शवों के टुकड़े मिले. बंग पाकोंग नदी के मुहाने के पास के क्षेत्र में उच्च ज्वार के कारण बाढ़ आने से भी खोज प्रयासों में बाधा आई है. दुर्घटना के कारणों का पता अब तक नहीं चल सका है.