Taiwan Earthquake: वीडियो में देखें ताइवान में भूकंप का तांडव, हिलते पुल और भरभराकर गिरती इमारतें, दिल दहला देगा ये मंजर

ताइवान के हुलिएन में बुधवार सुबह आए 7.3 तीव्रता के भूकंप से चार लोगों की मौत हो गई और 97 अन्य घायल हो गए. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी. भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई हैै.

ताइपे, 3 अप्रैल : ताइवान के हुलिएन में बुधवार सुबह आए 7.3 तीव्रता के भूकंप से चार लोगों की मौत हो गई और 97 अन्य घायल हो गए. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी. भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई हैै.

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप का केंद्र 23.81 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 121.74 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 12 किमी की गहराई पर था. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भूकंप के कारण ताइपे में मेट्रो का संचालन रोकना पड़ा. यह भी पढ़ें: Taiwan Earthquake: ताइवान में 7.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बुधवार (3 अप्रैल) को ताइवान में गुइशान द्वीप के किनारे से चट्टानों के गिरने का एक खोफनाक वीडियो बनाया है, जिसके बारे में उनका कहना है कि यह बड़े पैमाने पर भूकंप के बाद आए झटकों के दौरान हुआ.

इस वीडियो को फिल्माने वाले यिलान, तट से दूर समुद्र में एक नाव से इस दृश को फिल्मा रहे थे और उन्होंने भूकंप की सूचना प्राप्त करने के बाद कहा कि उन्होंने द्वीप से धुआं निकलते देखा. कछुए के सिर जैसा दिखने के कारण इसे टर्टल माउंटेन द्वीप भी कहा जाता है.

भूकंप से दहला ताइवान

ताइवान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि बुधवार सुबह 7:58 बजे 15.5 किमी की गहराई पर 7.2 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र हुलिएन काउंटी से 25 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में स्थित था.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हुलिएन काउंटी में भूकंप की अधिकतम तीव्रता 6 दर्ज की गई. सीईएनसी के मुताबिक लगभग 40 मिनट के भीतर क्रमशः 6.0 और 5.9 तीव्रता वाले भूकंप के दो झटके आए.

बिजली की सप्लाई से लेकर इंटरनेट तक की सेवा देशभर में बाधित कर दी गई है। वहीं मेट्रो और ट्रेन की सेवाएं भी सस्पेंड की गई हैं.

ताइवान के अलग-अलग शहरों से भूकंप की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं. इन सभी तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा पाएंगे की ताइवान में आया भूकंप कितना जोरदार था.

Share Now

\