अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से की बातचीत, मजबूत और स्थायी संबंधों पर दोहराई प्रतिबद्धता

अमेरिका के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को फोन किया और लोकतंत्र के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर आधारित मजबूत एवं स्थायी द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी की राष्ट्रपति जो बाइडन की वचनबद्धता दोहराई. व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी.

NSA अजीत डोभाल (Photo Credit-ANI)

वाशिंगटन, 28 जनवरी: अमेरिका के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन (Jake Sullivan) ने बुधवार को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (Ajit Doval) को फोन किया और लोकतंत्र के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर आधारित मजबूत एवं स्थायी द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी की राष्ट्रपति जो बाइडन की वचनबद्धता दोहराई. व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी.

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने एक बयान में कहा, "सुलीवन ने लोकतंत्र के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर आधारित मजबूत एवं स्थायी द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी की राष्ट्रपति जो बाइडन की वचनबद्धता दोहराई."

यह भी पढ़ें: आतंकवाद की चुनौती पर ‘वैश्विक सहमति’ बनाना प्राथमिकता होनी चाहिए: विदेश मंत्री एस जयशंकर

दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच यह पहली बातचीत थी. बयान में कहा गया, "उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में निकट सहयोग को बनाए रखने, क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने तथा कोविड-19 और जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों पर सहयोग के लिए नए प्रयासों के महत्व पर चर्चा की." बाइडन के करीबी विश्वासपात्र सुलीवन अब तक आठ देशों के अपने समकक्षों से बात कर चुके हैं.

Share Now

\