जकार्ता. पूर्वी जावा प्रांत की राजधानी सुराबया शहर की तीन चर्च में धार्मिक सभाओं के दौरान आत्मघाती हमलावरों ने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया. इस हमले में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 अन्य घायल हो गए. बीबीसी के मुताबिक, विस्फोट कुछ ही मिनटों के अंतराल पर हुए फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता फ्रांस बरुं ग ने मीडिया को बताया कि ये विस्फोट एनगैजल मैड्या क्षेत्र के सेंटा मारिया चर्च, डिपोनेगोरो स्ट्रीट स्थित गेरेजा क्रिस्टन इंडोनेशिया चर्च और अर्जुनो स्ट्रीट स्थित पेंटेकोस्टा चर्च में हुए.
पुलिस ने कहा कि चर्च के धर्मोपदेश के अनुयायियों जैसी वेशभूषा में पहुंचे हमलावरों ने विस्फोट कर डाला. बरुं ग ने कहा कि पुलिस ने जांच के लिए घटनास्थल की घेराबंदी कर ली है. वहीं दूसरी तरफ फ्रांस में भी आतंकी हमला हुआ है. जहां पर एक संदिग्ध ने पेरिस के दूसरे डिस्ट्रिक्ट में पांच लोगों पर चाकू से हमला किया, जिसमें एक की मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हैं जबकि दो को हल्की चोटें आई हैं.
मध्य पेरिस में एक शख्स ने शनिवार को पांच लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान यह संदिग्ध 'अल्ला ओ अकबर' चिल्ला रहा था. हालांकि, पुलिस की गोलीबारी में हमलावर मारा गया. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने चाकू हमलावर को आतंकवादी करार दिया था. आईएस की मीडिया विंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. आईएस की मीडिया विंग अमाक न्यूज एजेंसी ने कहा, "पेरिस में लोगों पर चाकू से हमला करने वाला शख्स आईएस का लड़ाका है.