अमेरिका : 7.1 तीव्रता के भूकंप से दहला दक्षिणी कैलिफोर्निया, एक हजार चार सौ से भी अधिक आफ्टरशॉक्स हुए उत्पन्न

अमेरिका में आए 20 साल में सबसे शक्तिशाली, 6.4 तीव्रता के भूकंप के एक दिन बाद फिर से दक्षिणी कैलिफोर्निया में भूकंप के झटकों से दहल गया. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 मापी गई. उसके बाद 1,400 से भी अधिक आफ्टरशॉक्स उत्पन्न हुए थे.

भूकंप/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : IANS)

सैन फ्रांसिस्को : अमेरिका में गुरुवार को आए 20 साल में सबसे शक्तिशाली, 6.4 तीव्रता के भूकंप के एक दिन बाद फिर से दक्षिणी कैलिफोर्निया भूकंप (Earthquake) के झटकों से दहल गया. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 मापी गई.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (United States Geological Survey) के अनुसार, शुक्रवार रात 8.19 बजे आए भूकंप का केंद्र रिजरक्रेस्ट के पास था.

वैज्ञानिकों ने कहा कि, गुरुवार को कैलिफोर्निया के सीर्ल्स वैली के एक दूरस्थ क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उसके बाद 1,400 से भी अधिक आफ्टरशॉक्स उत्पन्न हुए थे.

Share Now

\