कोविड का नया रूप मिलने के बाद इंग्लैंड के कई और क्षेत्रों में लगे सख्त प्रतिबंध

ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी मैट हैनकॉक (Health Secretary Matt Hancock) ने घोषणा की है कि अब इंग्लैंड (England) के पूर्व और दक्षिण पूर्व के कई क्षेत्रों को टियर-4 प्रतिबंधों में रखा जाएगा.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

लंदन, 24 दिसंबर : ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी मैट हैनकॉक (Health Secretary Matt Hancock) ने घोषणा की है कि अब इंग्लैंड (England) के पूर्व और दक्षिण पूर्व के कई क्षेत्रों को टियर-4 प्रतिबंधों में रखा जाएगा. प्रतिबंधों का यह उच्चतम स्तर ब्रिटेन में कोविड का नया रूप (वैरिएंट) मिलने के बाद लागू किया गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, हैनकॉक ने बुधवार को डाउनिंग स्ट्रीट (Downing Street) में एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस (Virtual press conference) में कहा कि कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए ससेक्स, ऑक्सफोर्डशायर, सफोल्क, नॉरफॉक, कैम्ब्रिजशायर, एसेक्स के कुछ हिस्सों में बॉक्सिंग डे से टियर-4 प्रतिबंध लागू होंगे. वहीं ब्रिस्टल, ग्लॉस्टरशायर, समरसेट, स्विंडन, आइल ऑफ वाइट, न्यू फॉरेस्ट और नॉर्थम्पटनशायर के साथ-साथ चेशायर और वॉरिंगटन टियर-3 में प्रवेश करेंगे.

नए सख्त प्रतिबंधों के तहत टियर-4 वाले क्षेत्रों के निवासियों को घर पर ही रहना होगा, घर से ही काम करना होगा. उन्हें बहुत कम छूट दी जाएगी. हैनकॉक ने यह भी कहा कि ब्रिटेन में कोरोनावायरस के एक और नए वैरिएंट का पता चला है. उसके 2 मामले सामने आए हैं. यह नया वैरिएंट और अधिक फैलने वाला है, लिहाजा यह मामला और भी अधिक चिंताजनक है. यह भी पढ़ें : Coronavirus Strain: दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी लापरवाही, ब्रिटेन से आये 2 कोरोना संक्रमित लुधियाना और आंध्र प्रदेश रवाना

बीबीसी ने बताया है कि इन दोनों लोगों ने दक्षिण अफ्रीका की यात्रा की थी. ब्रिटेन में पाए जाने वाले ऐसे मामलों के नजदीकी संपर्कों में आए लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है और ब्रिटिश सरकार दक्षिण अफ्रीका से यात्रा पर तत्काल प्रतिबंध लगा रही है. यह भी पढ़ें : Coronavirus Cases Update Worldwide: वैश्विक स्तर पर COVID-19 का आकड़ा 7.86 करोड़, अब तक 17.2 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत

हैनकॉक ने कहा कि जो भी लोग पिछले 15 दिनों में दक्षिण अफ्रीका में गया है, या वहां से आए लोगों के संपर्क में आया है, उसे तत्काल क्वांरटीन हो जाना चाहिए. बता दें कि यह कॉन्फ्रेंस ब्रिटिश मंत्रियों की संक्रमण रोकने के लिए बुधवार सुबह हुई मीटिंग के बाद की गई.

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand vs England 3rd Test 2024 Day 3 Scorecard: तीसरे टेस्ट में 453 रनों पर सिमटी न्यूजीलैंड की दूसरी पारी, इंग्लैंड को दिया 658 रनों का टारगेट; केन विलियमसन ने जड़ा शतक

NZ vs ENG, 3rd Test Match Day 3 Live Streaming In India: तीसरे दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या इंग्लैंड के गेंदबाज करेंगे वापसी, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ vs ENG, 3rd Test Match Day 3 Preview: तीसरे दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज खड़ा कर पाएंगे बड़ा टोटल या इंग्लैंड के गेंदबाज करेंगे पलटवार, यहां जानें दूसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

NZ vs ENG 3rd Test 2024 Day 2 Scorecard: दूसरे दिन का खेल ख़त्म, मजबूत स्तिथि में न्यूज़ीलैंड, दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर बनाए 136 रन, इंग्लैंड के ऊपर हासिल की 340 रन की बढ़त, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\