श्रीलंका सीरियल बम धमाकों से अब तक 290 लोगों की मौत, पुलिस ने 24 संदिग्धों को किया गिरफ्तार

बता दें कि बम विस्फोट की शुरुआत सुबह 8.30 बजे कोलंबो स्थित कोच्चिकाडे के सेंट एंथनी चर्च से शुरू हुई, जहां सैकड़ों लोग ईस्टर की प्रार्थना सभा के लिए जमा हुए थे. इसके बाद पांच और शक्तिशाली विस्फोट हुए

ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क ( फोटो क्रेडिट - ANI )

श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के दिन हुए श्रंखलाबद्ध बम विस्फोटों में तीन भारतीयों सहित कम से कम 290 लोगों की मौत हो गई और 470 अन्य घायल हो गए हैं. वहीं इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सिलसिलेवार बम विस्फोटों के मामले में 24 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. श्रीलंका ने इन आतंकवादी हमलों के मद्देनजर देशव्यापी कर्फ्यू घोषित कर दिया है और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया है.

गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, समाचार एजेंसियों को दिए गए आंकड़ों के मुताबिक इन विस्फोटों में 500 लोग घायल हुए हैं। रविवार को मृतकों का आंकड़ा 207 था, लेकिन कुछ और शव मिलने और कई अन्य घायलों के दम तोड़ने के कारण संख्या बढ़कर 290 हो गई है.

ईस्टर के मौके पर सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद अब सोमवार सुबह कोलंबो एयरपोर्ट पर पाइप बम बरामद हुआ है. हालांकि, इस बम को श्रीलंकाई एयरफोर्स ने सुरक्षित तरीक से निष्क्रिय कर दिया है. न्यूज एजेंसी एएफपी (AFP) के अनुसार यह एक पाइप बम था जो रविवार शाम कोलंबो एयरपोर्ट (Colombo Airport) के मुख्य टर्मिनल की ओर जाने वाली सड़के के पास मिला.

बता दें कि बम विस्फोट की शुरुआत सुबह 8.30 बजे कोलंबो स्थित कोच्चिकाडे के सेंट एंथनी चर्च से शुरू हुई, जहां सैकड़ों लोग ईस्टर की प्रार्थना सभा के लिए जमा हुए थे. इसके बाद पांच और शक्तिशाली विस्फोट हुए, जिनके जरिए तीन आलीशान होटलों और यहां से 30 किलोमीटर दूर नेगोम्बो के सेंट सेबेस्तियन चर्च, और कोलंबो से पूर्व 250 किलोमीटर दूर बट्टीकलोवा में स्थित जियॉन चर्च को निशाना बनया गया.

यह भी पढ़ें:- श्रीलंका: सीरियल धमाकों के बाद अब कोलंबो एयरपोर्ट पर मिला बम, एयरफोर्स ने किया निष्क्रिय

गौरतलब हो कि श्रीलंका में यह धमाके ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान कोलंबो के सेंट एंथनी गिरजाघर, पश्चिमी तटीय शहर नेगोम्बो के सेंट सेबेस्टियन गिरजाघर और बट्टिकलोवा के जियोन चर्च में हुए. वहीं, कोलंबो के तीन फाइव स्टार होटलों- शांगरी ला, सिनामोन ग्रैंड और किंग्सबरी को भी निशाना बनाया गया. राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना आतंकवादी धमाकों की जांच के लिए 24 घंटों के भीतर एक विशेष जांच समिति का गठन करेंगे. इन धमाकों के पीछे 'नेशनल तौहिद जमात' आतंकी संगठन का हाथ बताया जा रहा है.

Share Now

\