श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: देश के करोड़पति मसाला व्यापारी के 2 बेटे आत्मघाती हमले में शामिल, जानकारी मिलने पर पत्नी ने खुद को बम से उड़ाया
करोड़पति मसाला व्यापारी मोहम्मद यूसुफ इब्राहिम के दो बेटे उन आत्मघाती हमलावरों में शामिल थे, जिन्होंने ईस्टर रविवार के दिन श्रीलंका में हमला किया था...
कोलंबो: करोड़पति मसाला व्यापारी मोहम्मद यूसुफ इब्राहिम (Mohammad Ibrahim Yusuf) के दो बेटे उन आत्मघाती हमलावरों में शामिल थे, जिन्होंने ईस्टर रविवार के दिन श्रीलंका (Sri Lanka) में हमला किया था. इस हमले में अबतक 359 लोग मारे जा चुके हैं और सैकड़ों घायल हैं. मीडिया रपटों से यह जानकारी मिली. दोनो भाई इलहाम इब्राहिम और इंसाफ ने रविवार को कोलंबो में शांगरी-ला (Shangri-La) और सिनामॉन ग्रांड होटल (Cinnamon Grand) में नाश्ते के लिए कतार में लगे मेहमानों के सामने खुद को उड़ा दिया था.
'डेली मेल' ने जांचकर्ता अधिकारी के हवाले से बताया कि दोनों हमलावार 25 से 30 वर्ष के थे और खुद अपना 'पारिवारिक सेल' चलाते थे. दोनों स्थानीय इस्लामिक संगठन नेशनल तौहीद जमात के भी सदस्य थे, जिसे श्रीलंका सरकार ने हमलों में शामिल बताया है.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: राजधानी कोलंबो से 40 किलोमीटर दूर पुगोड़ा शहर में सुनाई दिया धमाका, जांच शुरू
श्रीलंका ने अबतक हमले के संबंध में देश के विभिन्न इलाकों से 58 संदिग्धों को पकड़ा है. डेली मेल की रपट के अनुसार, एक भाई ने होटल में प्रवेश के दौरान गलत पहचान मुहैया कराई जबकि दूसरे ने अपनी असली पहचान बताई, जिसके सहारे पुलिस कोलंबो स्थित उसके घर पहुंच सकी.
पुलिस ने कहा कि जब स्पेशल टास्क फोर्स ने उसके घर पर छापा मारा तो इलहाम इब्राहिम की पत्नी फातिमा ने खुद को बम से उड़ा लिया, जिससे वह और उसके दो बच्चे मारे गए. दैनिक ने कहा कि इस घटना में तीन पुलिस कमांडो भी मारे गए. गिरफ्तार किए गए लोगों में इस परिवार के कई लोग शामिल हैं.
जांच अधिकारी ने कहा, "यह एक परिवार द्वारा अकेले चलाया गया आतंकी सेल था. उनके पास पैसा और उद्देश्य दोनों था. उन्होंने सेल का संचालन किया और माना जा रहा है कि उन्होंने अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी प्रभावित किया." एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "अब तक हमने पाया है कि उन्होंने अपने करीबी परिजन को बता दिया था कि वे क्या करने जा रहे हैं. ऐसा लगता है कि वे विदेशी आतंकी समूह से प्रेरित थे, लेकिन उनके सीधे संबंध अभी अस्पष्ट हैं."
दोनों भाई अपने पिता के साथ कोलंबो में मसाला निर्यात के व्यापार से जुड़े हुए थे. जांचकर्ताओं ने कहा कि जांच का केंद्र यह है कि क्या उनके कट्टर होने में विदेशी आतंकी समूह का हाथ है और कैसे एक धनी परिवार के बच्चे इसमें संलिप्त हो गए. वैश्विक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने मंगलवार को इन हमलों की जिम्मेदारी ली.