श्रीलंका ने अपना पहला उपग्रह ‘रावना-1’ अंतरिक्ष में भेजा
श्रीलंका के पहले उपग्रह ‘रावना-1’ को अंतरिक्ष की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया है. ‘द कोलंबो पेज’ की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘रावना-1’, 11.3x 10 x 10 सेंटीमीटर का एक घनाकार उपग्रह है और इसका वजन 1.05 किलोग्राम है।
कोलंबो. श्रीलंका के पहले उपग्रह ‘रावना-1’ को अंतरिक्ष की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया है. इसका डिजायन और विकास दो स्थानीय इंजीनियरों ने किया है. इस उपग्रह का प्रक्षेपण अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) ने जापान और नेपाल के उपग्रह के साथ किया है. ‘द कोलंबो पेज’ की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘रावना-1’, 11.3x 10 x 10 सेंटीमीटर का एक घनाकार उपग्रह है और इसका वजन 1.05 किलोग्राम है.
इसे श्रीलंका के समयानुसार सोमवार को शाम तीन बजकर 45 मिनट पर कक्षा में प्रक्षेपित किया गया.
इसका विकास जापान के क्योशो संस्थान में अंतरिक्ष इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे श्रीलंका के दो छात्रों थरिंडु दयारत्ने और दुलानी चामिका ने किया है.
संबंधित खबरें
बांग्लादेश: राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार ISKCON धर्मगुरु चिन्मय प्रभु को झटका, कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की
जनता के लिए और ज्यादा बंकर बनाएगा जर्मनी
US Trade Policy 2025: चीन, कनाडा और मेक्सिको पर लगाएंगे आयात शुल्क: डोनाल्ड ट्रंप
Trump New Tariffs Policy: डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन को दिया बड़ा झटका, आयात पर लगाया भारी टैक्स
\