श्रीलंका ने अपना पहला उपग्रह ‘रावना-1’ अंतरिक्ष में भेजा
उपग्रह ‘रावना-1’(Photo Credits-Twitter)

कोलंबो. श्रीलंका के पहले उपग्रह ‘रावना-1’ को अंतरिक्ष की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया है. इसका डिजायन और विकास दो स्थानीय इंजीनियरों ने किया है. इस उपग्रह का प्रक्षेपण अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) ने जापान और नेपाल के उपग्रह के साथ किया है. ‘द कोलंबो पेज’ की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘रावना-1’, 11.3x 10 x 10 सेंटीमीटर का एक घनाकार उपग्रह है और इसका वजन 1.05 किलोग्राम है.

इसे श्रीलंका के समयानुसार सोमवार को शाम तीन बजकर 45 मिनट पर कक्षा में प्रक्षेपित किया गया.

इसका विकास जापान के क्योशो संस्थान में अंतरिक्ष इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे श्रीलंका के दो छात्रों थरिंडु दयारत्ने और दुलानी चामिका ने किया है.