सिंगापुर में भारतीय छात्र पर छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोप तय

एक भारतीय व्यक्ति पर सिंगापुर (Singapore) में क्रानजी युद्ध स्मारक के पास एक विश्वविद्यालय की छात्रा से दुष्कर्म का आरोप लगा है. चीनी डेली लियान वानबाओ के अनुसार, 21 वर्षीय चिन्नइया कार्तिक ने कथित तौर पर 3-4 मई देर रात 1.30 बजे टर्फ क्लब एवेन्यू में 23 वर्षीय छात्रा के साथ जबरदस्ती की.

सिंगापुर में भारतीय छात्र पर छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोप तय
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

एक भारतीय व्यक्ति पर सिंगापुर (Singapore) में क्रानजी युद्ध स्मारक के पास एक विश्वविद्यालय की छात्रा से दुष्कर्म का आरोप लगा है. चीनी डेली लियान वानबाओ के अनुसार, 21 वर्षीय चिन्नइया कार्तिक ने कथित तौर पर 3-4 मई देर रात 1.30 बजे टर्फ क्लब एवेन्यू में 23 वर्षीय छात्रा के साथ जबरदस्ती की.

छात्रा ने कहा कि उसने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रही. सिंगापुर टर्फ क्लब और क्रानजी युद्ध स्मारक के बीच एक जंगल वाले इलाके में कार्तिक छात्रा को खींच कर ले गया और वहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया.

यह भी पढ़ें- शर्मनाक! बीकानेर में महिला को बंधक बनाकर तीन लोगों ने किया गैंगरेप

यह बात अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है कि घटना के समय छात्रा जॉगिंग कर रही थी या घर जा रही थी, या फिर यह हमला पूर्व निर्धारित था. घटना के दो दिन बार पुलिस ने कार्तिक को उसी की डोरमेटरी के पास से गिरफ्तार किया.

कार्तिक की पहचान उस इलाके में रिकॉर्ड किए गए फुटेज के जरिए की गई. वह रिमांड पर है और पुलिस घटना की जांच कर रही है. कार्तिक को अगर गंभीर यौन अपराध का दोषी पाया जाता है, तो उसे आठ से 20 साल की जेल और कम से कम 12 बेंत की मार का सामना करना पड़ सकता है. मामले की सुनवाई 3 जून को हाईकोर्ट में हो सकती है.

Share Now

संबंधित खबरें

Ajaz Khan Missing After FIR: अभिनेत्री से रेप के आरोपों के बाद एजाज खान से संपर्क नहीं कर पा रही पुलिस, फोन स्विच्ड ऑफ

दुमका में भतीजी से दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी ने जेल में लगाई फांसी, चाईबासा में दो युवकों ने की खुदकुशी

Jabalpur Gang Rape: जबलपुर में स्नैपचैट पर दोस्ती कर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

Kanpur News: 'शादी के लिए धमका रही थी': IPS मोसिन खान पर लगाया था रेप का आरोप, पत्नी की शिकायत पर IIT रिसर्चर पर दर्ज हुआ केस

\