Singapore: भारतीय मूल की महिला ने घरेलू सहायिका को मारा थप्पड़, सात साल जेल की सजा

भारतीय मूल की 51 वर्षीय एक महिला को घरेलू सहायिका के साथ मारपीट करने के आरोप में बुधवार को सात साल जेल की सजा सुनाई गई. दोषी ठहराई गई महिला, सिंगापुर के चांगी जेल की पूर्व काउंसलर है.

जेल/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

सिंगापुर, 14 अप्रैल : भारतीय मूल की 51 वर्षीय एक महिला को घरेलू सहायिका के साथ मारपीट करने के आरोप में बुधवार को सात साल जेल की सजा सुनाई गई. दोषी ठहराई गई महिला, सिंगापुर (Singapore) के चांगी जेल (Indian values) की पूर्व काउंसलर है. मीडिया में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, गायत्री अय्यर ने घरेलू सहायिका को इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि कुछ समय के लिए उसकी श्रवण शक्ति चली गई. स्ट्रेट्स टाइम्स की खबर के अनुसार, अय्यर ने अपनी सहायिका, म्यांमा की नागरिक थांग खा लाम के साथ मारपीट की थी जिसके लिए उसे फरवरी में दोषी पाया गया था. इसके बाद से अय्यर सजा के खिलाफ अपील कर रही है और इस समय 15,000 सिंगापुर डॉलर (8,43,158 भारतीय रुपये) की जमानत पर है.

मारपीट की घटना के बाद 30 वर्षीय पीड़िता को एक महीने तक बाएं कान से सुनाई नहीं दिया था हालांकि बाद में वह ठीक हो गई. सहायिका ने अय्यर के परिवार के लिए जून 2017 में काम करना शुरू किया था. उसी वर्ष 27 अक्टूबर को सहायिका के कुछ कहने पर अय्यर ने उसके कंधे पर प्रहार किया था. यह भी पढ़ें : America: अमेरिका में तीन साल के भाई ने आठ माह के शिशु पर चलाई गोली, बच्चे की मौत

थांग खा लाम ने खुद को आई चोट की तस्वीर मोबाइल फोन से ले ली थी. दूसरी घटना उसी साल सात दिसंबर को हुई जब बेटे को समय पर न जगाने पर अय्यर ने लाम को थप्पड़ मारा. इसके बाद सहायिका के एक कान की सुनने की शक्ति चली गई थी और घटना के पांच दिन बाद वह अय्यर के घर से भागकर पुलिस के पास चली गई.

Share Now

\