जर्मनी: हनाऊ शहर के दो हुक्का बार में फायरिंग, 8 लोगों की मौत- पुलिस ने पूरे इलाके को घेरा

जर्मनी ( Germany) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात शख्स ने हनाऊ शहर (Hanau City) के दो अलग-अलग बार में अंधाधुंध फायरिंग हुई. इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई. भारतीय समय के अनुसार फायरिंग रात के करीब 10 बजे हुक्का बार में हुई. वहीं पुलिस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों बार पर फायरिंग करने वाला एक ही आदमी है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हादसे के पीछे अपराधी की क्या मंशा थी. इस हादसे के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

हादसे की तस्वीर ( Pic source: Reuters)

जर्मनी ( Germany) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हनाऊ शहर (Hanau City) के दो अलग-अलग बार में अंधाधुंध फायरिंग हुई. एक अज्ञात शख्स ने घटना को अंजाम दिया, इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई. भारतीय समय के अनुसार फायरिंग रात के करीब 10 बजे हुक्का बार में हुई. वहीं पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों बार पर फायरिंग करने वाला एक ही आदमी है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हादसे के पीछे अपराधी की क्या मंशा थी. इस हादसे के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

बता दें कि इससे पहले दक्षिणी जर्मनी के शहर रोटएम सी में हुई गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद आलेन पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया था. इस हमले में हमलावर के पिता (65), मां (56), 36 और 69 साल के दो पुरुष और 36 तथा 62 वर्ष की दो महिलाएं शामिल हैं. इसके अलावा गोली लगने से एक आदमी और एक औरत गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे.

गौरतलब हो कि साल 2018 में जर्मनी के म्यूएंस्टर में एक हमलावर ने वैन से भीड़ को कुचल दिया था, इस घटना में तीन लोगों की जगह पर ही मौत हो गई थी और 20से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. संदिग्ध हमलावर ने व्यस्त सड़क पर चल रहे लोगों को अपना निशाना बनाया था.

Share Now

\