VIDEO: मॉस्को एयरपोर्ट पर हैवानियत, शख्स ने बच्चे को जमीन पर पटका, कोमा में  जिंदगी की जंग लड़ रहा मासूम

Moscow Airport Child Attack Video: रूस के मॉस्को एयरपोर्ट से एक बहुत ही परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए. इस वीडियो में एक शख्स एक छोटे बच्चे के साथ क्रूरता की सारी हदें पार करता हुआ दिख रहा है.

क्या है पूरा मामला?

घटना मॉस्को के इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है. यहाँ एक शख्स ने 18 महीने के एक मासूम बच्चे को बेरहमी से उठाकर कंक्रीट के फर्श पर पटक दिया. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्चा और उसकी माँ ईरान के रहने वाले हैं. वो हाल ही में ईरान और इज़रायल के बीच चल रहे तनाव से बचने के लिए रूस आए थे.

वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि हमलावर बच्चे के पास आता है, इधर-उधर देखता है और फिर अचानक उसे उठाकर सीधे सिर के बल फर्श पर पटक देता है. इस भयानक हमले के बाद बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.

बच्चे की हालत गंभीर

इस हमले में बच्चे को इतनी गंभीर चोटें आईं कि वो कोमा में चला गया है और अपनी ज़िंदगी की जंग लड़ रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे के सिर में फ्रैक्चर है और उसकी रीढ़ की हड्डी में भी गहरी चोट आई है. जिस वक्त यह घटना हुई, बच्चे की माँ फ्लाइट से उतरने के बाद अपना सामान और बच्चे की गाड़ी (पुश-चेयर) लेने गई हुई थी.

कौन है हमलावर?

जिस शख्स ने यह वहशीपन किया, उसका नाम व्लादिमीर विटकोव है. वह 31 साल का है और बेलारूस का रहने वाला है. पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया.

जांच में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. TOI की रिपोर्ट के अनुसार, जांचकर्ताओं ने बताया कि घटना के वक्त आरोपी नशे में धुत्त था. उसके खून में गांजा और दूसरे तरह के ड्रग्स भी मिले हैं. पुलिस का मानना है कि उसने यह भयानक कदम नशे की हालत में ही उठाया. हालांकि, हमले के पीछे का असली मकसद अभी तक साफ नहीं हो पाया है.