Pakistan: इमरान खान की कुर्सी का काउंटडाउन, बिलावल भुट्टो बोले- शाहबाज शरीफ जल्द ही बनेंगे पीएम
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने बुधवार को कहा कि इमरान खान ने नेशनल असेंबली में "अब बहुमत खो दिया है" और विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ जल्द ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
पाकिस्तान में जारी सियासी उठापटक के बीच इमरान खान (Imran Khan) की कुर्सी जाना तय माना जा रहा है. इमरान खान के इस्तीफे का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इमरान खान की सरकार का बचना अब नामुमकिन ही है. इन सब के बीच बुधवार शाम इस्लामाबाद में विपक्ष ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की. इस कांफ्रेंस में शहबाज शरीफ और बिलावल भुट्टो भी मौजूद रहे. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने बुधवार को कहा कि इमरान खान ने नेशनल असेंबली में "अब बहुमत खो दिया है" और विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) जल्द ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. Pakistan: पीएम इमरान खान को लेकर नवाज शरीफ की बेटी मरियम बोलीं, उनका वक्त अब खत्म हुआ.
प्रेस कांफ्रेंस में शहबाज शरीफ ने कहा, 'मैं विपक्ष के अपने साथियों का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने जनता की आवाज सुनते हुए ये फैसला लिया. हमने एक नए सफर का आगाज किया है'. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिलावल भुट्टो ने मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) को विपक्ष के साथ हाथ मिलाने और इमरान खान को बाहर करने के लिए उनका समर्थन करने का फैसला करने के लिए धन्यवाद दिया.
बिलावल भुट्टो ने कहा, 'विपक्ष ने जो एकजुटता दिखाई है, वो यकीनन सराहनीय फैसला है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और एमक्यूएम का जो रिश्ता है, वह बेहद पुराना है. दोनों हर सूरत में आगे मिलकर काम करेंगी. आज हम साथ है. मैं इसके लिए एमक्यूएम का शुक्रगुजार हूं. उन्होंने कहा, 2018 में हुआ चुनाव एक साजिश थी. उस चुनाव में साजिश का खामियाजा पूरे पाकिस्तान को भुगतना पड़ा'.
बिलावल भुट्टो ने कहा, प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना होगा, वह ज्यादा देर तक चलते नहीं रह सकते. संसद का सत्र कल है, चलिए कल मतदान करते हैं और मामले को सुलझाते हैं ताकि हम आगे बढ़ सकें.
आज राष्ट्र को संबोधित नहीं करेंगे इमरान खान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्र को संबोधित करने की योजना फिलहाल टाल दी है. बुधवार शाम पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) से हुई मुलाकात के बाद उन्होंने यह फैसला लिया.
इस बीच पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने बुधवार को कहा कि इमरान इस्तीफा नहीं देने वाले हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पीएम इमरान 'आखिरी गेंद तक लड़ेंगे'.