Serum Institute of India: सीरम इंस्टीट्यूट ने दक्षिण अफ्रीका को टीकों के लिए दी गई पूरी रकम लौटायी

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने टीके की 500,000 खुराकों के लिए दक्षिण अफ्रीका की ओर से दी गई पूरी रकम उसे वापस कर दी है.

वैक्सीन/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

जोहानिसबर्ग, 9 अप्रैल : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने टीके की 500,000 खुराकों के लिए दक्षिण अफ्रीका की ओर से दी गई पूरी रकम उसे वापस कर दी है. वायरस के नए स्वरूप पर टीके के असरदार नहीं होने के कारण दक्षिण अफ्रीका ने इसका इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया था जिसके बाद कंपनी ने इन खुराकों की आपूर्ति नहीं की थी. सीरम इंस्टीट्यूट से मिली टीके की लाखों खुराकों को अफ्रीकी संघ के अन्य देशों को बेच दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली मिखिजे (Jweli Mikhaije) ने बृहस्पतिवार को टेलीविजन पर पत्रकारों से कहा, ‘‘वित्त विभाग ने इस बात की पुष्टि की है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने टीके की 500,000 खुराकों के लिए हमारे द्वारा दी गई पूरी रकम हमें लौटा दी है और पैसा हमारे बैंक खाते में आ गया है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अब से एस्ट्राजेनेका टीके का मामला बंद हो गया और बिना किसी बेकार या फिजूल खर्च के इसे बंद किया जाता है.’’ मिखिजे ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के लोगों में इसे लेकर बहुत चिंता थी कि टीका अब बेकार हो जायेगा. यह भी पढ़ें : Indian Couple Found Dead in US: अमेरिका में अपने घर में मृत मिले भारतीय दंपति बालाजी रुद्रवार और आरती रुद्रवार

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि एस्ट्राजेनेका के सभी टीकों को नुकसान होने से बचा लिया गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो 10 लाख खुराकें हमें मिली थीं उसे हमने अफ्रीकी संघ के मंच को बेच दिया है और उन्हें कई अफ्रीकी देशों में वितरित कर दिया गया है.’’

Share Now

\