ईस्टर संडे पर श्रीलंका में सीरियल बम ब्लास्ट, चर्च और होटलों में हुए कई धमाके, 156 की मौत की, 400 घायल

श्रीलंका से इस समय सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. राजधानी कोलंबो सहित देश के कई अन्‍य हिस्‍सों में रविवार को लगातार धमाके हुए. धमाके तब हुए, जब पूरी दुनिया ईस्‍टर संडे मना रही थी. मिली जानकारी के अनुसार श्रीलंका की राजधानी कोलंबो सहित करीब 8 जगह सीरियल ब्लास्ट हुए हैं.

राजधानी कोलंबो सहित करीब 8 जगह सीरियल ब्लास्ट (Photo Credits: Twitter, @saksivarnan)

श्रीलंका (Sri Lanka) से इस समय सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. राजधानी कोलंबो सहित देश के कई अन्‍य हिस्‍सों में रविवार को लगातार धमाके हुए. धमाके तब हुए, जब पूरी दुनिया ईस्‍टर संडे मना रही थी. मिली जानकारी के अनुसार श्रीलंका की राजधानी कोलंबो सहित करीब 6 जगह सीरियल ब्लास्ट हुए हैं. बताया जा रहा है कि 3 चर्च और होटल के अंदर धमाके हुए हैं. विस्‍फोट राजधानी कोलंबो के कोच्चीकेड में सेंट एंथोनी चर्च के पास किया गया और दूसरा विस्‍फोट कटुवापिटिया, कटाना में हुआ.

श्रीलंकाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तक 156 लोगों के मरने और 400 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. राजधानी के शांगरी-ला होटल और किंग्सबरी होटल में भी विस्फोट होने की जानकारी मिली है. श्रीलंका में टि्वटर पर विस्‍फोट के बाद की तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं.

श्रीलंका मीडिया के अनुसार अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि धमाके में जानमाल का कितना नुकसान हुआ है. घायलों की संख्या बढती जा रही है. जिन चर्चों को निशाना बनाया गया है, उनमें एक राजधानी के उत्तरी हिस्से में है और दूसरा कोलंबो के बाहर नेगोम्बो कस्बे में बताया जा रहा है. मौके पर राहत कार्य शुरू हो गया है.

Share Now

\