Israel-Hamas War: जंग का डरावना सच, इजरायली हमले में गाजा के 1873 बेगुनाह बच्चों की मौत, रोंगटे खड़े कर देंगी ये VIDEO

इजरायल और हमास की जंग पिछले 16 दिनों से जारी है. दोनों ही देशों में अबतक हजारों लोग मारे गए है. इस जंग में बच्चे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

(Photo : X)

Children Killed in Gaza: इजरायल और हमास की जंग पिछले 16 दिनों से जारी है. दोनों ही देशों में अबतक हजारों लोग मारे गए है. इस जंग में बच्चे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इजरायल और फिलिस्तीन दोनों ही जगह बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हुई है. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि गाजा में मारे गए बच्चों की संख्या बढ़कर 1,873 हो गई है.

वहीं, इजरायल के इतिहास में ये अब तक का सबसे घातक हमला है. इस हमले में करीब 1,400 लोग मारे गए हैं, साढ़े 3 हजार घायल हुए हैं और 200 नागरिकों को हमास के लड़ाकों ने बंधक बना लिया है. हालांकि, इजरायली सरकार ने बच्चों को लेकर कोई आंकड़ा जारी नहीं किया है. ये भी पढ़ें- VIDEO: 'इस लड़की को वापस कमरे में ले जाओ, ये रेप के लिए है...' गाजा में हमास की दरिंदगी का वीडियो आया सामने

यह जंग सात अक्टूबर को शुरू हुई, जिसके बाद से इजरायल और फिलिस्तीन में बच्चों के खिलाफ बड़े पैमाने पर गंभीर उल्लंघन की जानकारियां सामने आई हैं. बच्चों की हत्या, अपंगता और किडनैपिंग की रिपोर्ट है.

ऐसा नहीं है कि इसी जंग में बच्चों को टारगेट किया जा रहा है. बल्कि हर संघर्ष या जंग में बच्चों को निशाना बनाया जाता है. मौजूदा समय में 10 सबसे खतरनाक कॉन्फ्लिक्ट जोन में सीरिया ऐसा देश है, जहां मरने वालों में हर दूसरा बच्चा होता है. वहीं सोमालिया में हर तीन मौतों में से एक बच्चे की होती है. माली और बुर्किना फासो में हर 6 मरने वालों में से 1 और कॉन्गो में हर 8 मरने वालों में 1 बच्चा होता है.

हालिया सालों में बच्चे और भी ज्यादा सॉफ्ट टारगेट हो गए हैं, क्योंकि दुनियाभर में संघर्ष बढ़ रहे हैं. इस वजह से मौतों की संख्या भी बढ़ गई हैं. 2022 में करीब 2.38 लाख मौतें हुई थीं. ये आंकड़ा 28 साल में सबसे ज्यादा है. सबसे ज्यादा मौतें इथियोपिया, यूक्रेन, मेक्सिको, कॉन्गो, माली, यमन, सोमालिया, नाइजीरिया और म्यांमार में हुईं.

Share Now

\

Categories

  • How to Port Your Sim to BSNL? अपना मोबाइल नंबर BSNL में कैसे पोर्ट करें? स्टेप बाय स्टेप जानें सबसे आसान तरीका

  • HC on Religious Conversion: बहुसंख्यक एक दिन अल्पसंख्यक बन जाएगा! धर्म परिवर्तन पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी

  • The End of the World! पृथ्वी पर 2025 से शुरू होगा कयामत का दौर, 5079 में होगा दुनिया का विनाश! बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी

  • Aadhaar Card For Non-Citizens: जो भारतीय नागरिक नहीं हैं उनका भी बन सकता है आधार कार्ड, UIDAI ने हाई कोर्ट को दी जानकारी

  • \