Sri Lanka Crisis: श्रीलंकाई राष्ट्रपति राजपक्षे को लाए जाने की अटकलें तेज, सिंगापुर पहुंचा सऊदी एयरलाइंस का विमान
सऊदी एयरलाइंस का एक विमान बृहस्पतिवार को मालदीव से सिंगापुर पहुंचा है. अटकलें हैं कि इसमें श्रीलंका के संकटग्रस्त राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे सवार थे.
सिंगापुर, 14 जुलाई: सऊदी एयरलाइंस का एक विमान बृहस्पतिवार को मालदीव से सिंगापुर पहुंचा. अटकलें हैं कि इसमें श्रीलंका के संकटग्रस्त राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे सवार थे. श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को संभालने में सरकार की नाकामी के खिलाफ जन विद्रोह पैदा होने के बाद राजपक्षे देश छोड़कर भाग गए थे, जिसके बाद से उनके अंतिम ठिकाने को लेकर असमंजस बरकरार है.
राजपक्षे (73) ने बुधवार को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने का वादा किया था. उनके देश छोड़कर भागने के कुछ घंटे बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया गया और इसके साथ ही देश में राजनीतिक संकट और गहरा गया तथा विरोध प्रदर्शनों का नया दौर शुरू हो गया.
माना जा रहा है कि स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे के बाद सिंगापुर चांगी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी सऊदी एयरलाइंस की उड़ान संख्या एसवी 788 में राष्ट्रपति राजपक्षे सवार थे.
शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया था, जिसके बाद राजपक्षे ने घोषणा की थी कि वह बुधवार को पद से इस्तीफा दे देंगे.
प्रदर्शनकारियों का मानना है कि देश के अभूतपूर्व आर्थिक संकट के लिए राजपक्षे जिम्मेदार हैं, जिसके चलते देश की हालत खराब हुई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)