Russia-Ukraine War: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन ने कहा है कि वह स्वीडन और फिनलैंड के नाटो में शामिल होने को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. स्वीडन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को ऐलान किया कि अंकारा की आपत्तियों पर बात करने के लिए जल्द ही प्रतिनिधि तुर्की जाएंगे. इसपर एर्दोगन ने कहा कि डिप्लोमेट्स को तुर्की आने की कोई जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा, 'जो लोग तुर्की पर प्रतिबंध लगाते हैं, उनके नाटो में शामिल होने पर हम कभी हां नहीं कहेंगे.' फिनलैंड के बाद, स्वीडन ने भी सोमवार को ऐलान किया कि वह नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन (NATO) की सदस्यता के लिए अनुरोध करेगा. वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि उन्हें फिनलैंड और स्वीडन के आवेदनों से कोई दिक्कत नहीं है.
तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन ने नेटो में शामिल होने को लेकर फ़िनलैंड और स्वीडन को क्यों दी है चेतावनीhttps://t.co/ocIEXaZlDP pic.twitter.com/CivTYfyhmn
— BBC News Hindi (@BBCHindi) May 17, 2022













QuickLY