Russia-Ukraine War: यूक्रेन का दावा- रूस ने किया ‘वैक्यूम बम’ से किया हमला

रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज छठवां दिन है. रूसी सेना आक्रामकता से यूक्रेन पर बमबारी कर रही है. यूक्रेन की राजधानी कीव पर बमबारी जारी है तो वहीं खारकीव में भी हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं.

रूस- यूक्रेन के बीच छिड़ा जंग (Photo Credits ANI)

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज छठवां दिन है. रूसी सेना आक्रामकता से यूक्रेन पर बमबारी कर रही है. यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) पर बमबारी जारी है तो वहीं खारकीव (Kharkiv) में भी हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं. कीव में कई धमाके सुने गए हैं. इस बीच मानवाधिकार समूहों और संयुक्त राज्य अमेरिका में यूक्रेन के राजदूत ने सोमवार को यह दावा किया कि रूस ने यूक्रेन के लोगों पर क्लस्टर बमों और वैक्यूम बमों से हमला किया. Russia-Ukraine War: भारत सरकार का बड़ा फैसला, यूक्रेन में फंसे पड़ोसी देश के लोगों को भी निकालने में मदद करेगा.

संयुक्त राज्य अमेरिका में यूक्रेन की राजदूत ओक्साना मार्करोवा ने अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण के लिए थर्मोबैरिक हथियार का इस्तेमाल किया था, जिसे वैक्यूम बम के रूप में जाना जाता है.

सांसदों के साथ बैठक के बाद मार्करोवा ने कहा, "उन्होंने आज वैक्यूम बम का इस्तेमाल किया.... रूस यूक्रेन पर जो तबाही मचाने की कोशिश कर रहा है वह बहुत बड़ी है."

बैन है यह खतरनाक बम 

वैक्यूम बम का इस्तेमाल जेनेवा कंवेंशन के तहत प्रतिबंधित है. थर्मोबैरिक हथियारों में पारंपरिक गोला-बारूद का उपयोग नहीं होता है. ये एक उच्च-दाब वाले विस्फोटक से भरे होते हैं. वैक्यूम बम शक्तिशाली विस्फोट करने के लिए आसपास के वातावरण से ऑक्सीजन सोखते हैं. इस बम से बेहद तबाही होती है.

रूस और यूक्रेन के बीच होगी दूसरे दौर की बात

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक सहयोगी ने कहा कि यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता करीब पांच घंटे तक चली. बेलारूस में रूसी प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व करने वाले व्लादिमीर मेदिंस्की ने कहा कि दोनों पक्षों ने निर्धारित बिंदुओं का पता लगाया है, जिन पर आगे समान स्थिति देखी जा सकती है.

Share Now

\