कीव, 24 अप्रैल : यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा है कि वह रूस के साथ संघर्ष की समाप्ति के लिए कूटनीतिक समाधान का समर्थन करते हैं. ये जानकारी इंटरफैक्स यूक्रेन समाचार एजेंसी ने दी.
जेलेंस्की ने शनिवार को कीव में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "एक कूटनीतिक रास्ता है. एक सैन्य रास्ता है. उन्होंने कहा कि वह संघर्ष को रोकना चाहते हैं और इसे समाप्त करना चाहते हैं." यह भी पढ़ें : कीव में अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे यूक्रेन के राष्ट्रपति
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर रूसी सेना मारियुपोल में फंसे यूक्रेनियन को मार देती है या यूक्रेन में कब्जा किए गए क्षेत्रों में जनमत संग्रह आयोजित करती है, तो कीव मास्को के साथ शांति वार्ता से हट जाएगा.