Russia Ukraine: यूक्रेन ने मारियुपोल के अजोवस्टल से 50 नागरिकों को निकाला

यूक्रेन ने मारियुपोल में अजोवस्टल संयंत्र से 50 नागरिकों को निकाला है. यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरीना वीरेशचुक ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है.

यूक्रेन-रूस युद्ध (Photo Credits: Twitter)

कीव, 7 मई : यूक्रेन ने मारियुपोल में अजोवस्टल संयंत्र से 50 नागरिकों को निकाला है. यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरीना वीरेशचुक (Irina Vereshchuk) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है. वीरेशचुक ने फेसबुक पर लिखा, "निकासी बेहद धीमी थी. हालांकि, आज हम 50 महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को अजोवस्टल से मुक्त करने में कामयाब रहे."

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वीरेशचुक के हवाले से कहा कि निकासी शनिवार सुबह तक जारी रहेगी. इससे पहले दिन में, यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने कहा कि यूक्रेन ने मारियुपोल से लगभग 500 नागरिकों को निकाला है. यह भी पढ़ें : Cuba Hotel Explosion: हवाना के होटल में विस्फोट, 22 लोगों की मौत, दर्जनों अन्य घायल

पूर्वी यूक्रेन में एक प्रमुख आजोव समुद्री बंदरगाह शहर, मारियुपोल ने रूस-यूक्रेन संघर्ष में हिंसा के सबसे खराब मुकाबलों में से एक देखा है.

Share Now

\