रूस पर बोला अमेरिका, कहा- हितों का सम्मान हो तो वार्ता को तैयार
अमेरिका और ईरान में तनाव बरकार ( फोटो क्रेडिट- PTI )

मॉस्को: रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयबकोव ने मंगलवार को कहा कि अगर हितों का सम्मान किया जाए और अमेरिका उनके देश के आंतरिक मामलों में दखल न दे तो रूस अमेरिका से बातचीत के लिए तैयार है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रूसी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने रयबकोव के हवाले से कहा, "सहयोग से इंकार करना और कुछ क्षेत्रों में साझेदारी करना वाशिंगटन में नियम बन गया है."

रयबकोव ने कहा, "हम हर मुद्दे पर स्वीकार्य समाधान के वार्ता के लिए तैयार हैं, लेकिन सिर्फ आपसी सम्मान, हितों को ध्यान में रखने और समानता के आधार पर. रूस को जवाब देने के लिए वाशिंगटन द्वारा लगभग 70 करोड़ डॉलर मंजूर करने की मंशा पर रयबकोव ने कहा कि वह असफल कदम था. यह भी पढ़े: अमेरिका संग निरस्त्रीकरण वार्ता को तैयार रूस, इन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

रयाबकोव ने कहा कि वाशिंगटन अपना धन अपनी पसंद से खर्च कर सकता है, लेकिन वह इस बात को नजरंदाज करता है कि रूस के साथ कई वैश्विक समस्याओं को सुलझाना असंभव है.