VIDEO: यूक्रेन पर मिसाइलों की बौछार, हर तरफ नजर आ रही तबाही, रूस ने हवाई हमलों को बताया फर्स्ट एपिसोड

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि रूस ने यूक्रेन पर 85 मिसाइल हमले किए हैं इनमें से 41 को मिसाइलों को यूक्रेन ने मार गिराने का दावा किया है.

Russian Attack On Ukraine: यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस ने भारी बमबारी की है. क्रीमिया ब्रिज पर यूक्रेनी हमले के बाद तिलमिलाये रूस ने यूक्रेन के शहरों को बमों और मिसाइलों से पाट दिया है. रूसी सेना कई महीनों के बाद कीव पर बड़ा हमला बोला है. कीव के अलावा पोलैंड की सीमा से सटे लवीव, झयटोमयर, खमेलनयट्स्की समेत की शहरों को एक साथ निशाना बनाया है. Russia Ukraine War: कीव पर ताबड़तोड़ मिसाइल अटैक, भीषण हमले में बाल-बाल बचा शख्स; वीडियो देख रोंगटे हो जाएंगे खड़े

रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी समेत कई इलाकों में 85 मिसाइलें दागी हैं. इन हमलों से यूक्रेन की कई जगहों को भारी नुकसान हुआ है. यूक्रेन ने इस हमले में 10 लोगों के मारे जाने और दर्जनों अन्य घायल होने की बात कही है. सोशल मीडिया के जरिए कई VIDEO सामने आएं हैं, जिनमें तबाही का मंजर देखा जा सकता है.

रूसी हमले में लीव, पोलटावा, खारकीव, कीव जैसे शहरों के कई इलाकों में आग लग गई है. इन शहरों में इंटरनेट सेवा खत्म हो गई है. हमले में एक दर्जन से ज्यादा कारें जलकर खाक हो गई है.

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि रूस ने यूक्रेन पर 85 मिसाइल हमले किए हैं इनमें से 41 को मिसाइलों को यूक्रेन ने मार गिराने का दावा किया है.

यूक्रेन ने कहा कि रूस हमें मिसाइलों के डरा नहीं सकता है. ये वार क्राइम है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूस के हमले उसका मुकाबला करने के लिए हमें और भी मजबूत बनाते हैं.

बता दें कि हाल ही में यूक्रेन की सेनाओं ने रूस पर एक बड़ा हमला करते हुए रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले एक विशाल पुल पर हमला किया है. इस पुल पर हमले की वजह से क्रीमिया का रूस से कुछ देर के लिए संपर्क टूट गया था. बाद में रूस की सेनाओं ने आनन-फानन में इस रूस को मरम्मत कराया और इसे आवागमन के योग्य बनाया. लेकिन इस हमले के बाद पुतिन प्रशासन भड़का हुआ है और ताबड़तोड़ बमबारी कर रहा है.

कीव पर हमले के बाद इस शहर में अफरा-तफरी का माहौल है. लोग बदहवाशी में शहर छोड़ रहे हैं. कीव मेट्रो पर अचानक से लोगों की भीड़ बढ़ गई है. दरअसल मिसाइलों और बमों के द्वारा हमले के दौरान अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बंकर के जैसे काम करते हैं. इसलिए लोग बमों और मिसाइलों से बचने के लिए मेट्रो स्टेशन का सहारा लेते हैं.

Share Now

\