Russia: रूस के क्रूजर मोस्कवा के डूबने से एक सैनिक की मौत, 27 लापता

पिछले हफ्ते काला सागर में डूबे रूसी मिसाइल क्रूजर मोस्कवा को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे एक सैनिक की मौत हो गई और चालक दल के 27 अन्य सदस्य लापता हो गए. ये जानकारी रूस के रक्षा मंत्रालय ने दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मास्को, 23 अप्रैल : पिछले हफ्ते काला सागर में डूबे रूसी मिसाइल क्रूजर मोस्कवा (Russian Missile Cruiser Moskva) को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे एक सैनिक की मौत हो गई और चालक दल के 27 अन्य सदस्य लापता हो गए. ये जानकारी रूस के रक्षा मंत्रालय ने दी. मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि रूस के काला सागर बेड़े के प्रमुख मोस्कवा के चालक दल के बाकी 396 सदस्यों को क्षेत्र के अन्य जहाजों में ले जाया गया और सेवस्तोपोल पहुंचाया गया.

मंत्रालय ने मृतकों और लापता लोगों के परिवारों और दोस्तों को सभी जरूरी सहायता प्रदान की है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सर्वेक्षण के अनुसार, मोस्कवा चालक दल के अधिकांश सदस्य काला सागर बेड़े में सेवा जारी रखना चाहते हैं. यह भी पढ़ें : भारत-अमेरिका संबंध आगे बढ़ने के साथ मजबूत हुए: सीतारमण

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 13 अप्रैल को आग लगने के कारण जहाज पर गोला-बारूद के विस्फोट से मोस्कवा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था और एक दिन बाद यह समुद्र में डूब गया, जब इसे एक बंदरगाह पर खींचा जा रहा था. यूक्रेनी पक्ष ने कहा कि उसके सीमा रक्षकों ने मोस्कवा को बहुत गंभीर क्षति पहुंचाने के लिए नेप्च्यून एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया.

Share Now

\