Russia Missile Attack Video: रूस ने यूक्रेन के कोस्टियानटिनिव्का बाजार पर दागे मिसाइल, 16 लोगों की मौत; 20 जख्मी
Russia Missile Attack

Russia Missile Attack Video: रूस और यूक्रेन के बीच करीब देश साल से ज्यादा समय से युद्ध चल रहा है. लेकिन दोनों देशों के बीच युद्ध रूक ही नहीं रहा है. रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन पर हमला किया है. जिस हमले में 16 लोगों की जान गई है. वहीं 20 लोग जख्मी हुए हैं. हमले का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा रहा सकता है कि तेजी के साथ बों गोला गिरता है और चारों तरफ अंगार ही अंगार नजर आने लगता है. जिसके बाद पूरे शहर में अफरा-तफरी मच जाती है. लोग इधर उधर भागने लगते हैं. वही इस हमले के बाद  यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने भी पुष्टि की.   यूक्रेनी के प्रधानमंत्री ने एपी के हवाले से कहा कि पूर्व में एक बाजार में रूसी गोलाबारी में कम से कम 16 लोग मारे गए और 20 घायल हो गए

Video;

Video;

Tweet: