मॉस्को, 23 दिसंबर : रूस (Russia) ने यूरोपीय संघ (ईयू) के सदस्य राज्यों और संस्थानों के प्रतिनिधियों की उस सूची को बढ़ाने का फैसला किया है, जिन्हें रूस में प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा. रूसी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि ये कदम रूस-विरोधी प्रतिबंध लगाने के चलते उठाया जा रहा है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "इनमें वे लोग शामिल हैं जो यूरोपीय संघ के अंदर रूस-विरोधी प्रतिबंधों की पहल को बढ़ावा दे रहे हैं."
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि मंत्रालय ने कहा कि उसने जर्मन, फ्रांसीसी और स्वीडिश राजनयिक मिशनों के प्रमुखों को रूस में उनके प्रवेश को प्रतिबंधित करने की सूचना भेज दी है. साथ ही मॉस्को में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल को भी सूचित कर दिया है. इससे पहले अक्टूबर में रूस के विपक्षी नेता अलेक्सी नवालनी के हत्या के प्रयास में शामिल 6 रूसी अधिकारियों और एक रूसी इकाई के खिलाफ यूरोपीय परिषद ने प्रतिबंध लगाए थे. यह भी पढ़ें : Russia on Sputnik-V Vaccine: कोरोना संकट के बीच रूस का दावा- स्पुतनिक-वी वैक्सीन 92 फीसदी प्रभावी
रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह 'बिल्कुल अस्वीकार्य' है कि यूरोपीय संघ ने अपने प्रमुख सदस्य राज्यों के इशारे पर इन 'नाजायज' प्रतिबंधात्मक उपायों का उपयोग किया. साथ ही कहा कि सदस्य देश इस मामले में रूसी अधिकारियों के खिलाफ सबूत देने में भी विफल रहे हैं. बयान में कहा गया है, "हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि पश्चिमी देशों द्वारा की गई अमित्रता पूर्ण कार्रवाई की अनिवार्य तौर पर पर्याप्त प्रतिक्रिया दी जाएगी."