Ukraine Russia war: रूस यूक्रेन जंग के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. रूस की ओर से यूक्रेन (Ukraine) में सीजफायर (Russia Declares Ceasefire) का ऐलान किया गया है. डोनेत्स्क, मारियुपोल और अजोव में रूस ने सीजफायर की घोषणा की है. मारियुपोल और वोल्नोवाखा से मानवीय गलियारे खोले गए हैं. निकास मार्गों पर यूक्रेनी पक्ष के साथ सहमति व्यक्त की गई है.

दोनेत्स्क के शहर मारियुपोल और वोल्नोवाखा में सीजफायर की अवधि शुरू हो गई. यहां फिलहाल लोगों को निकाला जा रहा है. साथ ही इन शहरों में फूड और मेडिसिन पहुंचाई जा रही है, क्योंकि ये शहर युद्ध की वजह से पूरी तरह से कट गए थे. बीते 10 दिन से यूक्रेन में जंग जारी है. रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है.  देनों देशों के बीच 2 दौर की वार्ता हो चुकी है. जबकि तीसरे दौर की बात संभवतः आज या कल हो सकती है.

यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने दावा किया है उन्होंने अब तक 10 हजार ट्रूपर्स, 39 प्लेन, 40 हेलीकॉप्टर, 269 टैंक को तबाह कर दिया है. यूक्रेनी सैनिकों ने रू को जवाब देते हुए शनिवार तक ये कार्रवाई की. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा ने कहा कि रूस हर पल अपनी स्ट्रेटेजी में बदलाव कर रहा है. उसका उद्देश्य अधिकतम लोगों को क्षति पहुंचाना है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)