इमरान खान के आने के बाद भी भारत-पाकिस्तान संबंध में कोई सुधार नहीं

लोकसभा चुनावों से पहले भारत-पाकिस्तान के बीच संबंधों में सुधार के लिए कोई बड़ा/महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने की संभावना नहीं है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

भारत-पाकिस्तान (Photo Credit - Twitter)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों से पहले भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच संबंधों में सुधार के लिए कोई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने की संभावना नहीं है. आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. हालांकि, उन्होंने किसी भी प्रकार के सकारात्मक बदलाव से पूरी तरह इंकार भी नहीं किया. पड़ोसी देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने की वकालत करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने पिछले महीने कहा था कि भारत में आम चुनाव होने तक वह दिल्ली की प्रतिक्रिया का इंतजर करेंगे.

लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई 2019 में होने हैं. इस्लामाबाद (Islamabad) स्थित भारतीय उच्चायोग के कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के संबंध में सवाल करने पर सूत्रों ने कहा कि भारत अभी वहां कर्मचारियों की संख्या कम करने पर विचार नहीं कर रहा है. उन्होंने बताया कि भारत की ओर से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद पाकिस्तान ने अभी तक इस्लामाबाद में मिशन के निए नव-निर्मित आवासीय भवनों को गैस (Gas) का कनेक्शन नहीं दिया है.

सूत्र ने बताया, ‘‘हमारे राजनयिकों को हर मोड़ पर प्रताड़ना झेलना पड़ रहा है. इस्लामाबाद में हमारे उच्चायोग का भवन और परियोजनाएं 10 साल से रुकी हुई हैं. हमने बिना गैस आपूर्ति के लोगों को उच्चायोग के भवन में रहने को बोल दिया है.’’ उन्होंने बताया कि नए भवनों के लिए फर्नीचर सीमा पर रूके हुए हैं और पाकिस्तान ने टेलीफोन कनेक्शन नहीं दिए हैं.

इस साल की शुरुआत में इस्लामाबाद स्थित भारतीय मिशन के अधिकारियों की प्रताड़नाओं के संबंध में सूत्र ने संकेत दिया कि भारत ने जैसे-को-तैसा का व्यवहार किया है. सूत्र ने कहा, ‘‘इसके परिणामस्वरूप वह तुरंत पीछे हट गए.’’

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में जंगल-राज: हत्यारों ने नेशनल असेंबली के पूर्व सदस्य सैयद अली रजा दिनदहाड़े गोलियों से भूना

इस्लामाबाद में संवाददाता सम्मेलन के दौरान जब देश में भारतीय राजनयिकों को कथित रूप से प्रताड़ित करने पर सवाल किया गया तो विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल (Mohammed Faizal) ने कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय कानूनों और कूटनीतिक नियमों के अनुरूप ही भारतीय उच्चायोग को काम करने दे रहा है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस संबंध में विएना कन्वेंशन का पालन कर रहा है. करतारपुर गलियारे के संबंध में सवाल करने पर सूत्रों ने कहा कि यह सांस्कृतिक कदम है, कोई कूटनीतिक या राजनीतिक कदम नहीं है.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 3rd T20I Match Preview: आज श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा तीसरा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

SL vs PAK 3rd T20I 2026, Dambulla Weather, Rain Forecast and Pitch Report: दांबुला में बारिश बनेगी विलेन या बल्लेबाज और गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

Sri Lanka vs Pakistan 3rd T20I Live Streaming Online: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सीरीज बराबरी पर खत्म करना चाहिए श्रीलंका, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India vs New Zealand 1st ODI Match Scorecard: वडोदरा में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के सामने रखा 301 रनों का टारगेट, डेरिल मिशेल ने की शानदार बल्लेबाजी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\