थाईलैंड के 'अयोध्या' में राम मंदिर का निर्माण शुरू, बनेगा श्री राम का भव्य मंदिर
भगवान श्री राम ( फाइल फोटो )

थाईलैंड. भले भारत राम मंदिर का निर्माण मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. लेकिन एक ऐसा भी देश है जहां पर भव्य राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरु हो गया है. प्रभु श्री राम का यह भव्य मंदिर थाईलैंड के अयुथ्थ्या में राम जन्मभूमि निर्माण न्यास ट्रस्ट द्वारा बनाया जा रहा है. जिसका भूमि पूजन तथा पूरे धार्मिक अनुष्ठान के बाद भव्य राम मंदिर के निर्माण के कार्य शुरू हो गया है.

वहीं मंदिर का निर्माण करवा रहे न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत जनमजेय शरण ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट के समक्ष विचाराधीन है. जिसे देखते हुए अब हम रामभक्तों ने थाईलैंड में राम मंदिर का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया है.

महंत जनमजेय शरण ने चर्चा के दौरान कहा कि भगवान राम का यह भव्य मंदिर शहर के बीचोंबीच बहने वाली चाव फ्राया नदी के किनारे होगा. बता दें कि थाईलैंड की राजधानी को पन्द्रहवीं सदी में अयुथ्थ्या कहा जाता था. जिसका मतलब अयोध्या के नाम से जाना जाता है. वहीं प्रवासी भारतीयों के मन में श्री राम का भव्य मंदिर बने इस बात को लेकर भी काफी उत्साह है.

राम मंदिर को लेकर रखें थोड़ा धैर्य: योगी

गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि राम मंदिर निर्माण को लेकर संत समाज को धैर्य रखने की जरूरत है. इसका समाधान जल्द ही आएगा. इसके लिए सामाजिक तनाव को कम किए जाने की जरूरत है. महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे योगी ने संतों द्वारा राम मंदिर का मुद्दा बार-बार उठाए जाने पर कहा, "संतों को इस मुद्दे पर कुछ समय और धैर्य रखने की जरूरत है.