पुलवामा हमले में जैश के रोल का पाकिस्तान ने किया बचाव, विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा- उन्होंने जिम्मेदारी ही नहीं ली

इससे पहले कुरैशी ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के उनके देश में मौजूद होने की बात कबूल की थी.

पुलवामा हमले में जैश के रोल का पाकिस्तान ने किया बचाव, विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा- उन्होंने जिम्मेदारी ही नहीं ली
शाह महमूद कुरैशी (Photo Credits: Facebook)

पुलवामा हमले (Pulwama Attack) के बाद चौतरफा आलोचना झेल रहे पाकिस्तान (Pakistan) ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) का बचाव किया है. दरअसल, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में पुलवामा हमले में जैश-ए-मोहम्मद की भूमिका होने से साफ तौर पर इनकार किया है. कुरैशी ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि नहीं उन्होने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, इसमें एक भ्रम की स्थिति है, भ्रम ये है कि जैश के नेतृत्व ने इस मामले में ऐसा नहीं कहा है.

कुरैशी से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि हमले के बाद जैश ने खुद ही कहा था कि वे इसके लिए जिम्मेदार हैं. इसके जवाब में कुरैशी ने कहा कि उन्होंने कोई जिम्मेदारी नहीं ली है. इस पर विरोधाभास की स्थिति है. इससे पहले कुरैशी ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के उनके देश में मौजूद होने की बात कबूल की थी. कुरैशी ने कहा था, ‘मुझे मिली जानकारी के मुताबिक वह पाकिस्तान में ही है. वह इस हद तक बीमार है कि घर से बाहर भी नहीं निकल सकता, क्योंकि वह काफी बीमार है.’ यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: पुंछ में LoC पर पाकिस्तानी सैनिकों ने की भारी गोलाबारी, तीन ग्रामीणों की मौत

कुरैशी ने कहा था, मसूद अजहर को लेकर भारत अगर ठोस और अकाट्य प्रमाण (जो कि अदालत में पेश किए जा सकें) दे तो सरकार उसके खिलाफ कोई कदम उठा सकती है. बता दें कि मसूद अजहर पाकिस्तान में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है, जिसने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी. भारत लंबे समय से उसे संयुक्त राष्ट्र की आतंकवादियों की सूची में शामिल कराने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, पाकिस्तान का सहयोगी चीन अपने वीटो अधिकार का इस्तेमाल कर बार-बार इन प्रयासों को बाधित कर देता है.


संबंधित खबरें

Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी में इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

Pakistan Milestone: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली बनी दुनिया की पहली टीम

Ashwin Records: रविचंद्रन अश्विन इस टीम के खिलाफ रहे नाकाम, अधूरा रह गया सपना; विराट कोहली और पुजारा भी रहे खाली हाथ!

South Africa vs Pakistan 3rd ODI 2024 Highlights: तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को डीएलएस मेथड से 36 रनों से दी मात, सैम अयूब बने जीत के हीरो; देखें हाइलाइट्स

\