Pulwama Attack Mastermind Kidnapped: पुलवामा हमले का आरोपी औरंगजेब पाकिस्तान में किडनैप, मोस्ट वांटेड आतंकी को उठाकर ले गए बंदूकधारी

पुलवामा में CRPF के काफिले पर हमले का आरोपी औरंगजेब आलमगीर को शुक्रवार को इस्लामाबाद से बंदूकधारी हमलावरों ने अगवा कर लिया. औरंगजेब बाइक पर हफीजाबाद से डेरा गाजी गुलाम जा रहा था.

Pulwama Attack | PTI

नई दिल्ली: पुलवामा में CRPF के काफिले पर हमले का आरोपी औरंगजेब आलमगीर (Aurangzeb Alamgir) को शुक्रवार को इस्लामाबाद से बंदूकधारी हमलावरों ने अगवा कर लिया. औरंगजेब बाइक पर हफीजाबाद से डेरा गाजी गुलाम जा रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ कार सवार उसे लेकर फरार हो गए. औरंगजेब की बाइक एक सुनसान इलाके से बरामद की गई. पाकिस्तान के पंजाब के बहावलपुर का औरंगजेब पिछले कुछ समय से हफीजाबाद में छिपकर रह रहा था. Hanzla Adnan killed in Pakistan: हाफिज सईद के करीबी हंजला अदनान की गोली मारकर हत्या, उधमपुर और पंपोर हमले का था मास्टरमाइंड.

भारत ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी औरंगजेब को आतंकवाद रोधी यूएपीए (UAPA) कानून में वांटेड घोषित किया है. पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड औरंगजेब आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए पाकिस्तान में फंड जमा कर आतंकी साजिशों के लिए कश्मीर भेजता था.

पुलवामा हमले में 40 जवान हुए थे शहीद

14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. पुलवामा जिले के आवंतिपोरा के पास लेथपोरा इलाके में हुए हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.

300 किलो विस्फोटक से भरी गाड़ी से किया था हमला

जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर तेजी से आगे बढ़ रहे CRPF जवानों के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में भारत के 40 वीर जवान शहीद हो गए. CRPF के जवानों के काफिले को आतंकवादियों ने छिपकर निशाना बनाया. 14 फरवरी, 2019 की दोपहर के वक्त 300 किलो विस्फोटक से लदी गाड़ी ने सीआरपीएफ वाहन को टक्कर मारकर काफिले को उड़ा दिया था. आतंकी हमले के बाद जवानों को नजदीक के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, लेकिन मौके पर ही बड़ी संख्या में जवानों ने दम तोड़ दिया था.

Share Now

\