नई दिल्ली: पाकिस्तान में भारत के एक और मोस्ट वांटेड आतंकी की हत्या कर दी गई. 2015 में जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हमले की साजिश रचने वाले लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकवादी हंजला अदनान (Hanzla Adnan) को पाकिस्तान के कराची में अज्ञात बंदूकधारियों ने मार डाला है. हंजला ने साल 2015 में जम्मू के उधमपुर में BSF काफिले पर हमला करवाया था. इस हमले में 2 BSF के जवान शहीद हुए थे जबकि 13 BSF के जवान जख्मी हुए थे.
इतना ही नहीं हंजला 2016 में पंपोर में CRPF काफिले पर हमले मास्टरमाइंड था. इस हमले में 8 जवान शहीद हुए थे, जबकि 22 जवान जख्मी हुए थे. इन दोनों हमलों में हंजला पाकिस्तान में बैठकर आतंकियों को निर्देश दे रहा था.
26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड लश्कर प्रमुख हाफिज सईद के करीबी माने जाने वाले हंजला अदनान को 2 और 3 दिसंबर की दरमियानी रात को उनके घर के बाहर गोली मार दी गई थी. जानकारी के मुताबिक हंजला को चार गोलियां लगी.
जानकारी के मुताबिक अदनान अहमद को उसके सेफ हाउस के बाहर की गोली मारी गई, गोली लगने के बाद उसे गुपचुप तरीके से पाकिस्तानी सेना ने कराची के अस्पताल में भर्ती करवाया था. 5 दिसंबर को उसकी मौत हो गई. इसे हाफिज के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
हंजला ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और पुलवामा इलाके में हुए फिदायीन हमले को अंजाम दिलवाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. हंजला को POK के लश्कर कैंप में नए भर्ती हुए आतंकियों को बरगलाने के लिए भेजा जाता था. वह आतंकियों को कई तरह से तैयार करता था.