6 अरब डॉलर छोड़ने पर हुई अमेरिका और ईरान के कैदियों की अदला-बदली

अमेरिका ने ईरान के जब्त किए छह अरब डॉलर की रकम छोड़ दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

अमेरिका ने ईरान के जब्त किए छह अरब डॉलर की रकम छोड़ दी. इसके बाद दोनों देशों ने एक दूसरे के पांच कैदियों को रिहा किया है. रिहाई के बाद अमेरिकी कैदी तेहरान से कतर पहुंचे.कतर की मध्यस्थता में हुई इस समझौते के तहत अमेरिका के सहयोगी देश दक्षिण कोरिया के बैंक में रोके गए ईरान के 6 अरब डॉलर कतर को ट्रांसफर किए गए. इसके बाद अमेरिका ने पांच ईरानी कैदियों को रिहा किया है. अमेरिका से रिहा होने वाले पांच ईरानी हैं मेहरदाद मोइन-अंसारी, काम्बिज अत्तार-काशानी, रेजा सरहंगपुर-काफरानी, अणीन हसनजादेह और कावेह अफरासियाबी. दो ईरानी अधिकारियों ने कहा कि अफरासियाबी अमेरिका में ही रहेंगे.

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने बयान जारी बताया, "ईरान में कैद पांच नागरिकों को उनकी इच्छा के आधार पर, पारस्परिक रूप से अमेरिकी पक्ष को दिया जाएगा. हम उम्मीद करते हैं कि ये दोनों मुद्दे पूरी तरह से समझौते के आधार पर होंगे. "

ईरान वर्षों से उन कैदियों की रिहाई मांग रहा है जो अमेरिका में हिरासत में लिए गए थे. एक दर्जन से अधिक ईरानी अभी भी अमेरिका में कैद हैं. उन्हें, "अमरिकी कानूनों का उल्लंघन करने" के कारण हिरासत में रखा गया.

जिन अमेरिकी लोगों को ईरान रिहा ने रिहा किया है उन्हें कतर के एक विशेष विमान के जरिए तेहरान से दोहा लाया गया. यहां से ये लोग अमेरिका जाएंगे.

सियामक नमाजी

अमेरिका-ईरान की दोहरी नागरिकता वाले 51 साल के व्यवसायी सियामक नमाजी को 2015 में तेहरान में अपने परिवार से मिलने के दौरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स द्वारा हिरासत में लिया गया था. महीनों बाद उनके बीमार पिता बेकर को जेल में बंद अपने बेटे से मिलने के लिए ईरान लौटने पर हिरासत में ले लिया गया.

इन दोनों को जासूसी करने और अमेरिकी सरकार के साथ सहयोग न करने के लिए 2016 में 10 साल जेल की सजा सुनाई गई थी.

इमाद शार्गी

2017 में शार्गी और उनकी पत्नी अमेरिका से ईरान चले गए. 59 वर्षीय ईरानी-अमेरिकी व्यवसायी को पहली बार 2018 में एक तकनीकी निवेश कंपनी सरवन होल्डिंग के लिए काम करते समय गिरफ्तार किया गया. हालांकि आठ महीने बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया और एक रिवोल्यूशनरी कोर्ट ने उन्हें जासूसी और सुरक्षा संबंधी आरोपों से बरी कर दिया. हालांकि उनकी यात्रा पर प्रतिबंध बरकरार रहा.

नवंबर 2020 को उन्हें एक रिवोल्यूशनरी कोर्ट ने उन्हे दोषी करार करते हुए जासूसी के आरोप में 10 साल जेल की सजा सुनाई. शुरू में उन्हें कैद नहीं किया गया मगर मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2021 में इमाद शार्गी के ईरान से भागने की कोशिश के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

मुराद तहबाज

67 साल के ईरानी-अमेरिकी पर्यावरणविद्, तहबाज को 2018 में हिरासत में लिया गया. उन्हें 2019 में "ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ विधानसभा और मिलीभगत" और "अमेरिकी दुश्मन सरकार के साथ संपर्क" के लिए 10 साल जेल की सजा सुनाई गई थी.

चौथे और पांचवें कैदियों की पहचान नहीं हो पाई. यह स्पष्ट नहीं है कि ईरान में कितने अमेरिकी नागरिकों को हिरासत में लिया गया, क्योंकि परिवार और अमेरिकी सरकार अकसर चुपचाप उनकी रिहाई की उम्मीद में मामलों को प्रचारित नहीं करना चाहते हैं.

ईरान और अमेरिका में कैदियों की अदला-बदली का इतिहास 1979 में अमेरिकी दूतावास के अधिग्रहण और इस्लामी क्रांति के बाद बंधक संकट से जुड़ा है. कैदियों की हालिया बड़ी अदला बदली 2016 में हुई ती. तब ईरान ने प्रतिबंधों में ढील के बदले अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने के लिए विश्व शक्तियों के साथ समझौता किया. उस समय वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जेसन रिजोयान सहित चार अमेरिकी बंदी ईरान से घर चले गए, और अमेरिका में कई ईरानियों ने अपनी रिहाई हासिल की.

एसडी/एनआर (रॉयटर्स, एपी)

Share Now

\