COVID-19 : मेक्सिको के राष्ट्रपति कोरोना वायरस से संक्रमित

ओब्राडोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी और कहा कि उनका उपचार चल रहा है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मेक्सिको, 25 जनवरी : ओब्राडोर (Obrador) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी और कहा कि उनका उपचार चल रहा है. उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि मैं कोविड-19 से पीड़ित हूं. इसके लक्षण मामूली हैं तथा मेरा उपचार शुरू हो गया है.’’

इसके पहले यह घोषणा हुई थी कि कोरोना वायरस के रूस निर्मित टीके स्पूतनिक वी खुराकों की आपूर्ति के बारे में सोमवार को ओब्राडोर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे. यह भी पढ़ें: मेक्सिको में COVID19 के कारण हुई मौतो के लिए 3 दिन तक मनाया जाएगा राष्ट्रीय शोक, ‘डे ऑफ द डेड’ के कार्यक्रम के तहत की जाएगी श्रद्धांजलि

मेक्सिको में कोरोना वायरस के 17 लाख से अधिक मामले हैं तथा यहां संक्रमण के कारण करीब 1,50,000 लोगों की मौत हो चुकी है.

Share Now

\