इजरायल: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार को करेंगे मुलाकात, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने के लिए शनिवार रात वॉशिंगटन के लिए रवाना हो गए....

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit- IANS)

जेरूशलम:  इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से मुलाकात करने के लिए शनिवार रात वॉशिंगटन (Washington) के लिए रवाना हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दोनों नेता सोमवार को व्हाइट हाउस में तथा मंगलवार को डिनर के दौरान मुलाकात करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि नेतन्याहू ट्रंप के साथ ईरान की आक्रामकता, ईरान (Iran) द्वारा सीरिया में सैन्य रूप से मोर्चाबंदी करने के प्रयास, ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के प्रयास तथा सुरक्षा और खुफिया मामलों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नए बजट में सीमा दीवार के लिए 8.6 अरब डॉलर की करेंगे मांग

बयान के अनुसार, नेतन्याहू मंगलवार शाम को अमेरिकन इजरायल पब्लिक अफेयर कमेटी के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वे कैपिटोल हिल में अमेरिकी राजनेताओं के साथ कूटनीतिक बैठकों में भी हिस्सा लेंगे.

Share Now

\