भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रीस्तरीय बैठक के लिए नयी दिल्ली रवाना हुए पोम्पिओ
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ भारत के साथ तीसरी 2+2 मंत्रीस्तरीय बैठक के लिए रविवार को नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
वाशिंगटन, 26 अक्टूबर: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (External Affairs Minister Mike Pompeo) भारत के साथ तीसरी 2+2 मंत्रीस्तरीय बैठक के लिए रविवार को नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गए. बैठक मंगलवार को नयी दिल्ली में होगी जिस दौरान दोनों पक्षों के हिंद-प्रशांत (Indo-Pacific) क्षेत्र में द्विपक्षीय रक्षा संबंधों और सुरक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करने की उम्मीद है. चीन के क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश के दौरान इसके मायने काफी बढ़ गए हैं.
अमेरिका में तीन नवम्बर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले यह बैठक खास मानी जा रही है.
पोम्पिओ (Pompeo) ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘ भारत, श्रीलंका (Sri Lanka), मालदीव (Maldives) और इंडोनेशिया (Indonesia) की अपनी यात्रा के लिए रवाना हो गया हूं. हिंद-प्रशांत (Indo-Pacific) को स्वतंत्र एवं मुक्त, मजबूत तथा समृद्ध बनाने के साझा दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए हमारे भागीदारों के साथ जुड़ने का अवसर पाकर आभारी हूं.’’
पोम्पिओ (Pompeo) के साथ रक्षा मंत्री मार्क एस्पर भी भारत जा रहे हैं. अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर (Mark Esper) और विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ अपने भारतीय समकक्षों क्रमश: राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) तथा एस. जयशंकर के साथ 2+2 मंत्रीस्तरीय बैठक करेंगे.
पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ जारी विवाद और हिंद-प्रशांत (Indo-Pacific) क्षेत्र में बढ़ते चीनी (Chinese) सैन्य दबदबे के बीच यह उच्च स्तरीय वार्ता हो रही है. दोनों ही मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है.
चीन (China) के बढ़ते सैन्य युद्धाभ्यास की पृष्ठभूमि में भारत, अमेरिका और कई अन्य विश्व शक्तियां स्वतंत्र, मुक्त तथा सम्पन्न हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)