पीएम मोदी और ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के बीच न्यूयॉर्क में हुई मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर की चर्चा
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से न्यूयॉर्क में मुलाकात की. दोनों नेताओं की इस मुलाकात के दौरान भारत-ईरान के प्रतिनिधि मंडल मौजूद रहे. अमेरिका द्वारा ईरान पर लगाए गए बैन के बीच रूहानी-मोदी की यह मुलाकात अहम मानी जा रही है. अमेरिका-ईरान के रिश्ते फिलहाल बेहद ही खराब चल रहे है.
न्यूयॉर्क. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी (Iranian President Hassan Rouhani) से न्यूयॉर्क में मुलाकात की. दोनों नेताओं की इस मुलाकात के दौरान भारत-ईरान (India-Iran) के प्रतिनिधि मंडल मौजूद रहे. अमेरिका (America) द्वारा ईरान (Iran) पर लगाए गए बैन के बीच रूहानी-मोदी की यह मुलाकात अहम मानी जा रही है. अमेरिका-ईरान (US-Iran) के रिश्ते फिलहाल बेहद ही खराब चल रहे है. दोनों देशों के बीच तनाव बरकरार है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोदी-रूहानी ने मुलाकात के दौरान आपसी और क्षेत्रीय हितों सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.
पीएम मोदी (PM Modi) और ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी (Hassan Rouhani) की इस मुलाकात पर अमेरिका सहित पूरी दुनिया की पैनी नजर बनी हुई थी. इससे पहले मोदी-रूहानी शेड्यूलिंग मुद्दों पर जून में किर्गिस्तान के बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान बैठक नहीं कर पाए थे.
पीएम मोदी और ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के बीच हुई मुलाकात, देखें वीडियो
बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने वाले है. 27 सितंबर की रात (भारतीय समयानुसार) प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) यूएन में बोलेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी का फोकस आतंकवाद और कश्मीर का मसला हो सकता है. यह भी पढ़े-ईरान-अमेरिका तनाव के बीच पीएम मोदी आज राष्ट्रपति हसन रूहानी से न्यूयॉर्क में करेंगे मुलाकात
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अभी तक अमेरिका में लगभग एक दर्जन से अधिक देशों के प्रमुखों से मुलाकात कर चुके हैं, उन्होंने कई बिजनेस लीडर्स से भी मुलाकात की है.
गौरतलब है कि ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' समारोह के बाद न्यूयॉर्क में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मुलाकात हुई थी. जिसके बाद दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय वार्ता करते हुए ट्रेड डील को लेकर सकारात्मक बयान दिए थे. इसके साथ ही आतंकवाद (Terrorism) और पाकिस्तान (Pakistan) के मसले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा था कि पीएम मोदी उनसे निपट लेंगे.