Russian Women Dancing For PM Modi: रूस दौरे पर पीएम मोदी, स्वागत के लिए मॉस्को में पंजाबी पोशाक पहनी रूसी महिलाओं ने किया भांगड़ा- VIDEO

पीएम मोदी आज से रूस और ऑस्ट्रिया की तीन दिवसीय दौरे पर है. प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के पहले चरण में रूस के बीच 22वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. रूस में उनके आगमन को लेकर भव्य तैयारियां हैं.

(Photo Credits PTI)

Russian Women Dancing For PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से रूस और ऑस्ट्रिया की तीन दिवसीय दौरे पर है. प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के पहले चरण में रूस के बीच 22वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन पर उनका स्वागत करने के लिए मॉस्को में रेड स्क्वायर के सामने पंजाबी पोशाक पहने रूसी महिलाओं ने भांगड़ा किया. रूस की एक डांसर ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा इवेंट है कि पीएम मोदी यहां आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर तैयारी कर रहे हैं.

वहीं पीएम मोदी रूस यात्रा पर रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि वह अपने मित्र राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए उत्सुक हैं. अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, "अगले तीन दिनों में मैं रूस और ऑस्ट्रिया में रहूंगा. ये यात्राएं इन देशों के साथ संबंधों को गहरा करने का एक शानदार अवसर होंगी। मैं इन देशों में रहने वाले भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करूंगा. यह भी पढ़े: PM Modi Russia Visit: आज से 2 दिन के दौरे पर पीएम मोदी, जानें रूस के लिए क्यों अहम है यह यात्रा और पश्चिमी देशों की चिंता की वजह

रूस में पीएम मोदी का होगा भव्य स्वागत:

पीएम मोदी के रूस पहुंचने के बाद राष्ट्रपति पुतिन सोमवार रात स्वागत में एक रात्रिभोज का आयोजन किया है. मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे। उसके बाद वह मास्को में प्रदर्शनी स्थल पर रोसाटॉम मंडप का दौरा करेंगे. इन मुलाकातों के बाद दोनों नेताओं के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी. (इनपुट आईएएनएस)

Share Now

\