UNGA में आज आमने-सामने होंगे पीएम नरेंद्र मोदी और इमरान खान- पूरी दुनिया की होगी नजर

संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली (यूएनजीए) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाक पीएम इमरान खान आमने-सामने होंगे. पीएम मोदी आज शुक्रवार को यूएनजीए को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के बाद इमरान खान भी यूएनजीए में भाषण देंगे.

आमने-सामने होंगे पीएम नरेंद्र मोदी और इमरान खान (Photo Credits- ANI)

संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली (यूएनजीए) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और पाक पीएम इमरान खान (Imran Khan) आमने-सामने होंगे. पीएम मोदी आज शुक्रवार को यूएनजीए (UNGA) को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के बाद इमरान खान भी यूएनजीए में भाषण देंगे. भारतीय समय के मुताबिक यूएनजीए में आज शाम साढ़े छह बजे कार्यक्रम शुरू होगा. भाषण के लिए पीएम मोदी का सातवां नंबर है. वहीं इमरान खान का भाषण दसवें नंबर पर होगा. कार्यक्रम के शुरू होने के लगभग डेढ़ घंटे बाद पीएम मोदी का नंबर आएगा. पीएम मोदी यूएनजीए के मंच से एक फिर पाकिस्तान और आतंकवाद पर कड़ा प्रहार कर सकते हैं.

वहीं इमरान खान एक बार फिर यहां कश्मीर मुद्दे को उठाने की कोशिश कर सकते हैं. इमरान खान को अभी तक कश्मीर मुद्दे पर हर मंच से मुहं की खानी पड़ रही है, पर बावजूद इसके इमरान कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर लगातार उठा रहे हैं. पीएम मोदी के भाषण बाद इमरान खान का भाषण है, इसलिए यह संभव है कि पीएम मोदी के भाषण के दौरान इमरान खान हॉल में मोजूद रहे. जबकि इमरान खान के भाषण तक पीएम मोदी वहां से निकल चुके होंगे.

यह भी पढ़ें- भारत के कड़े तेवर के सामने नरम पड़े इमरान खान, कहा- आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता.

पीएम मोदी के दौरे का आज आखिरी दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूएनजीए में यह दूसरा भाषण होगा. इससे पहले साल 2014 में उन्होंने यहां भाषण दिया था. वहीं इमरान खान का UNGA में यह पहला भाषण होगा. पीएम मोदी 21 सितंबर से अमेरिका के दौरे पर हैं. पीएम के अमेरिकी दौरे का आज आखिरी दिन है. सात दिनों के दौरे पर गए पीएम मोदी शनिवार 28 सितंबर को भारत लौटेंगे. अमेरिकी दौरे पर गए पीएम मोदी ने ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था.

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी मंच साझा किया था. ह्यूस्टन के बाद पीएम मोदी न्यूयॉर्क पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने ताबड़तोड़ कई बैठकें की. अपने दौरे पर पीएम मोदी दो बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर चुके हैं. ट्रंप के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता हुई. इसी दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को 'फादर ऑफ इंडिया' बताया.

Share Now

\