राजस्थान की पायल जांगिड़ को गेट्स फाउंडेशन ने बाल श्रम और बाल विवाह के खिलाफ अभियान के लिए दिया 'चेंजमेकर अवॉर्ड'
न्यूयॉर्क में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की तरफ से आयोजित गोलकीपर्स ग्लोबल गोल्स अवॉर्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राजस्थान की पायल जांगिड़ को भी सम्मानित किया गया है. दरअसल, राजस्थान में बाल मजदूरी और बाल विवाह के खिलाफ अभियान चलाने के लिए पायल जांगिड़ को 'चेंजमेकर अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है.
न्यूयॉर्क (New York) में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill and Melinda Gates Foundation) की तरफ से आयोजित गोलकीपर्स ग्लोबल गोल्स अवॉर्ड (Goalkeepers Global Goals Awards) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के अलावा राजस्थान की पायल जांगिड़ (Payal Jangid) को भी सम्मानित किया गया है. दरअसल, राजस्थान (Rajasthan) में बाल मजदूरी और बाल विवाह (Child Labor and Child Marriage) के खिलाफ अभियान चलाने के लिए पायल जांगिड़ को 'चेंजमेकर अवॉर्ड' (Changemaker Award) से सम्मानित किया गया है. इस दौरान पायल जांगिड़ ने कहा कि मैं बेहद खुश हूं कि पीएम मोदी के साथ उन्हें भी यह सम्मान मिला है.
पायल जांगिड़ ने कहा कि उन्होंने जिस तरह से अपने गांव में बाल विवाह और बाल मजदूरी जैसी सामाजिक कुरीति को खत्म किया है वे इस मुहिम को दुनिया भर में चलाना चाहती हैं. वहीं, नोबल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि पायल ने आज हमें गौरवान्वित किया है. वह एक ऐसी युवा लड़की है जो भारत और दुनिया भर में बाल शोषण के खिलाफ संघर्ष में पहले मोर्चे पर खड़ी है. यह भी पढ़ें- पीएम मोदी को मिला स्वच्छ भारत अभियान के लिए 'ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड', कहा- यह करोड़ों भारतीयों का सम्मान जिन्होंने इस संकल्प को अपनाया.
कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि उसने अपने विवाह से मना करने का साहस दिखाया है और वह अपने गांव और आसपास के गांव के बच्चों के लिए मिसाल बन गई है. गौरतलब है कि पीएम मोदी को भारत में स्वच्छता की दिशा में किए गए महत्वपूर्ण सुधार और उनके नेतृत्व के लिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया है.