Pakistan: पाकिस्तान के एनएसए ने अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को मान्यता देने में देरी की आलोचना की

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोइद यूसुफ ने कहा कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता देने के संबंध में ‘इंतजार करो और नजर रखो’ की नीति में खामियां हैं और इसके परिणाम स्वरूप युद्ध प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो सकती है.

Pakistan: पाकिस्तान के एनएसए ने अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को मान्यता देने में देरी की आलोचना की
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

इस्लामाबाद, 16 सितंबर : पाकिस्तान (Pakistan) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोइद यूसुफ ने कहा कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता देने के संबंध में ‘इंतजार करो और नजर रखो’ की नीति में खामियां हैं और इसके परिणाम स्वरूप युद्ध प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो सकती है. तालिबान ने अफगानिस्तान की पूर्ववर्ती पश्चिम समर्थित निर्वाचित सरकार को सत्ता से हटाकर अगस्त के मध्य में देश पर पूरा नियंत्रण कर लिया. तालिबान द्वारा घोषित अंतरिम कैबिनेट में चरमपंथी समूह के बड़े सदस्यों के नाम शामिल हैं. दुनिया के कई नेताओं ने घोषणा की है कि अफगानिस्तान की मौजूद सरकार को मान्यता देने से पहले वह देखना चाहते हैं कि तालिबान अंतरराष्ट्रीय समुदाय से किए गए अपने वादों को पूरा करता है या नहीं.

तालिबान के वादों में समावेशी अफगान सरकार का गठन और मानवाधिकारों का सम्मान करना आदि शामिल है. यूसुफ ने बुधवार को कहा, ‘‘(अफगानिस्तान में नयी सरकार के संबंध में) इंतजार करो और नजर रखो, का मतलब है बर्बादी.’’ उन्होंने कहा कि 1990 के दशक में भी ऐसी ही गलती की गयी थी. उन्होंने याद किया कि कैसे पश्चिमी देशों के नेताओं ने उस वक्त अपनी गलती मानी थी और उसे नहीं दोहराने की कसम खायी थी. यूसुफ ने कहा कि दुनिया को अपने हित में तालिबान से, अपनी चिंताओं जैसे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, मानवाधिकार, समावेश सरकार का गठन और अन्य मुद्दों पर सीधे-सीधे बातचीत करनी चाहिए. यह भी पढ़ें : Python Swallows Deer: विशालकाय अजगर ने निगल लिया पूरा हिरण, उसके बाद जो हुआ..देखें वीडियो

उन्होंने कहा, ‘‘अगर दुनिया को इस तरह की बातचीत करने में दिलचस्पी है तो यह नयी सरकार के साथ सीधे-सीधे होनी चाहिए. दुनिया सरकार को जिस रूप में प्रभावित करना चाहती है, या उसे जिस सांचे में ढालना चाहती है, उसके लिए उसके साथ बातचीत करनी चाहिए. सीधी बातचीत के बगैर यह संभव नहीं होगा.’’ उन्होंने चेताया कि अफगानिस्तान को अगर इस तरह से छोड़ दिया गया तो वह आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन जाएगा.


संबंधित खबरें

Pakistan vs Bangladesh 3rd T20I Match Highlights: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान से हराकर भी बांग्लादेश ने रचा इतिहास, 2-1 से सीरीज पर किया कब्ज़ा; यहां देखें PAK बनाम BAN मैच का पूरा हाइलाइट्स

Pakistan Beat Bangladesh 3rd T20I Match 2025 Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 74 रनों से शिकस्त, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें PAK बनाम BAN मैच का स्कोरकार्ड

Kal Ka Mausam, 25 July 2025: दिल्ली, उत्तर भारत से लेकर साउथ तक कैसा रहेगा मौसम? पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Pakistan vs Bangladesh 3rd T20I Match 2025 1st Inning Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दिया 179 रनों का लक्ष्य, साहिबजादा फरहान ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी स्कोरकार्ड

\