पाकिस्तान मंत्री फय्याज-उल-हसन का इस्तीफा, हिन्दू धर्म के खिलाफ दिया था आपत्तिजनक बयान
फय्याज उल हसन (Photo Credtis ANI)

पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत के सूचना एवं संस्कृति मंत्री फय्याज-उल-हसन चौहान (Fayyaz-ul-Hassan-Chohan) हिन्दू धर्म के खिलाफ एक आपत्तिजनक बयान दिया था. उनके इस बयान को लेकर चारों तरफ से विरोध हो रहा था. चौतरफा विरोध को देखते हुए पंजाब प्रांत की सरकार ने उनसे मंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा था. खुद के सरकार के दबाव के बाद आज उन्हें अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा.

बता दें कि फय्याज-उल-हसन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिन्दू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पड़ी करते हुए हिंदू समुदाय को 'गाय का मूत्र पीने वाला' बताया था. उनके इस टिप्पणियों के लिए उन्हें मानवाधिकार मंत्री शिरीन माजरी, सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) समेत कई दलों और नेताओं की कड़ी आलोचना की थी. यही नहीं माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी उनके खिलाफ 'हैशटैगसैकफैयाजचौहान' से अभियान चलाया गया. लेकिन चौतरफा उनके इस बयान की आलोचना और उनकी सरकार के दबाव के बाद मंगलवार को उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा.

पीएम मोदी को लेकर दिया था बयान: फय्याज-उल-हसन

फय्याज-उल-हसन के बयान का जब विरोध होने लगा तो उन्होंने इसको लेकर मंगलवार को माफी मांगी. उन्होंने अपने सफाई में कहा कि वे भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी, भारतीय सेना और वहां की मीडिया को लेकर बात कर रहा था. पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं को ध्यान में रखकर मैंने कोई बात नहीं कही है. यदि मेरी बातों से पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं इसके लिए लोगों से माफी मांगता हूं.