VIDEO: किर्गिस्तान में सैकड़ों पाकिस्तानी छात्रों पर खौफनाक हमला, 4 लोगों की मौत, मारपीट का वीडियो वायरल
किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में पिछले कुछ दिनों से भयंकर हिंसा देखने को मिल रही है, जिसमें चार पाकिस्तानी छात्रों की जान चली गई है और कई गंभीर रूप से घायल हैं.
किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में पिछले कुछ दिनों से भयंकर हिंसा देखने को मिल रही है, जिसमें चार पाकिस्तानी छात्रों की जान चली गई है और कई गंभीर रूप से घायल हैं. मामला 13 मई को एक छात्रावास में हुए एक झगड़े से शुरू हुआ, जिसमें कुछ पाकिस्तानी छात्र शामिल थे. यह झगड़ा बहुत जल्द हिंसक रूप धारण कर गया, जिसके बाद छात्रावास में उपस्थित अन्य छात्रों ने पाकिस्तानी छात्रों पर हमला कर दिया. इस हिंसा में चार पाकिस्तानी छात्रों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.
घटना के बाद से, पाकिस्तानी छात्रों का आरोप है कि उन्हें किर्गिस्तान में मौजूद पाकिस्तानी दूतावास या स्थानीय अधिकारियों से कोई मदद नहीं मिली. छात्रों का कहना है कि उन्हें अस्पतालों में भी उचित इलाज नहीं मिल रहा है और उनकी सुरक्षा को लेकर उन्हें गंभीर चिंता है.
पाकिस्तानी दूतावास ने घटना को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है और कहा है कि वे किर्गिस्तान सरकार के साथ संपर्क में हैं ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
हालांकि अभी तक घटना के बारे में पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन पाकिस्तानी छात्रों द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर हैं. यह घटना वैश्विक स्तर पर पाकिस्तानी छात्रों की सुरक्षा और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है.