इमरान खान के बच्चे की मां बननेवाली है तीसरी पत्नी बुशरा मेनका?

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक प्रधानमंत्री इमरान खान पिता बनने वाले है. खबरों की मानें तो पाकिस्तान की पहली महिला बुशरा मेनका प्रेग्नेंट है. हालांकि इसकी अब तक कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है. लेकिन पूरे पाकिस्तान में यह चर्चा का विषय बन गया है.

इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी (Photo Credit: Twitter)

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक प्रधानमंत्री इमरान खान पिता बनने वाले है. खबरों की मानें तो  पाकिस्तान की पहली महिला बुशरा मेनका प्रेग्नेंट है. हालांकि इसकी अब तक कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है. लेकिन पूरे पाकिस्तान में यह चर्चा का विषय बन गया है. वहीं पीटीआई सरकार ने इसे अफवाह करार दिया है.

पाकिस्तान के उर्दू समाचार पत्र डेली उम्‍मत के मुताबिक नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुशरा की प्रेग्नेंसी की बात सीक्रेट रखने का फैसला किया है और सही वक्त आने पर वों इसका खुलासा करनेवाले है. फिलहाल इस खबर को लिखनेवाले पत्रकार ने एक करीबी का हवाला देते हुए बुशरा के प्रेग्नेंट होने की पुष्टि की है. अगर यह रिपोर्ट सच साबित हुई तो यह पीएम इमरान खान का सलमान और कासिम के बाद तीसरा बच्चा होगा.

गौरतलब हो कि इसी साल फरवरी महीनें में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने बुशरा मेनका से निकाह किया था. इमरान और बुशका मनेका की पहली बार वर्ष 2015 में मिले थे. लोधरन में एनए-154 सीट के लिए उस समय उपचुनाव हुआ था. उस समय इमरान खान चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी.

यह भी पढ़े- इमरान खान की पत्नी के पूर्व पति को जांच के लिए रोका तो चली गई नौकरी 

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बुशरा मनेका एक आध्यात्मिक गुरू हैं. बुशरा मनेका पाकिस्तान के पंजाब के पाकपट्टन जिले के बुशरा बीबी के लिए भी प्रसिद्ध हैं. वह मूल रूप से दक्षिणी पंजाब से हैं. बुशरा के उनके पहले पति से 5 बच्चे हैं, जिनमें 2 बेटे और 3 बेटियां शामिल हैं.

इमरान की पहली पत्नी पाकिस्तानी-ब्रिटिश पत्रकार जेमिमा गोल्डस्मिथ थीं. उनसे दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी के दो बेटे हैं. उनकी यह शादी 9 साल तक चली. इसके बाद इमरान ने 42 वर्षीया रेहम खान से पिछले साल जनवरी में शादी की थी और उसी साल अक्टूबर में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद इमरान ने बुशरा मनेका से तीसरी शादी की.

यह भी पढ़े- चीन की मंशा जानकर डरी इमरान सरकार, कहा- हम गरीब हैं, CPEC की इस परियोजना पर करेंगे पुनर्विचार

Share Now

\